संगीत की सुमधुर लहरों के साथ रोटरी क्लब ने मनाया शरदोत्सव
शिवपुरी-गोकुल की हर गली में, मथुंरा की हर कली में, कान्हा को ढूंढता हंू दुनिया की हर गली में... यह मनमोहक भजन प्रस्तुति किया प्रसिद्ध भजन गायक पं.रमाकान्त व्यास ने जो स्थानीय हैप्पीडेज स्कूल में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा आयोजित शरदपूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में अपनी भजन संध्या से प्रभुभक्ति की रसधारा का प्रवाह उपस्थित रोटरी पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित अन्य श्रद्धालुजनों के बीच कर रहे थे। शरदपूर्णिमा महोत्सव के प्रारंभ से पूर्व भजन गायक पं.रमाकान्त व्यास का रोटरी क्लब अध्यक्ष सर्वेश अरोरा, सचिव अमित जैन व कार्यक्रम संयोजक डॉ.एस.के.वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात संगीत की समधुर लहरों क बीच रोटरी क्लब का शरदपूर्णिमा महोत्सव की शुरूआत हुई इसमें भजनों के माध्यम से पं.रमाकान्त ने प्रभु भक्ति और उसके गूढृ़ रहस्यों को भजनों के माध्यम से बताया। इस दौरान भजन ग्वाल-गोपाल के बालरूपी बचपन को भजन छोटी-छोटी गईयां-छोटे-छोटे ग्वाल, छोटो से मेरो मदन गोपाल...के माध्यम से बताया जिस पर उपस्थित श्रद्धालुजन भावविभोर हो गए। इसके साथ ही प्रभु आनंद और जीवन में कुछ कर गुजरकर याद रखने वालों की व्याख्या कुछ इस भजन से की जिसके बोल थे आनंद प्यारे, वहां के लिए ले जा प्रबंध प्यारे ...इस भजन को सुनकर श्रोतागण संगीत की लहरों के बीच प्रभु भजन करते हुए नजर आए। जीवन में आनंद की प्राप्ति के लिए कुछ इस तरह से भजनों को प्रस्तुत किया पं.रमाकान्त व्यास ने जिसके बोल थे...मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है... ओर बजाओ राधारमण का ताली...इन भजनों पर श्रद्धालुजनों द्वारा हाथ उठाकर प्रभु अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में लायन्स सेन्ट्रल, लायन्स साउथ, इनरव्हील, आईएमए, रोटरी राईजर्स, रोटरी रॉयल्स,भारत विकास परिषद, वीर तात्याटोपे शाखा व प्रोमीनेन्ट क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सचिव अमित जैन द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment