---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 25, 2018

डेंगू को लेकर झोलाछाप चिकित्सकों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, चार दुकानें सील

शिवपुरी-एक ओर जहां जिले में डेंगू का डंक लोगों को डस रहा है तो वहीं दूसरी ओर अब जिला स्वास्थ्य महकमे का अमला इस मामले में झोलाछापो के विरूद्ध कार्यवाही करने मैदान में उतर आया है । एक ही दिन में इस जांच टीम ने लगातार चार दुकानों को सील कर बंद कर दिया और झोलाछाप दुकान अपनी दुकानें बंद कर वहां से भाग खड़े हुए। यह पूरी कार्यवाही तो भले ही स्वास्थ्य अमला कर रहा हो लेकिन दूसरी ओर डेंगू से बचाव को लेकर कागजी कार्यवाही के अलावा कुछ नहीं कर रहा है बल्कि होना यह चाहिए कि जिला चिकित्सालय में अलग से मरीजों के लिए डेगूं की बीमारी का उपचार किया जाए हालांकि जाचं के लिए जरूर अस्पताल में कमरा बना दिया है लेकिन वहां भी मरीजों की इतनी अधिक भीड़ होती है तो निजी पैथोलॉजियों पर मरीजों की लंबी-लंबी कतार लगी नजर आती है। ऐसे में स्वास्थ्य अमला इस ओर यदि कुछ ठोस कदम उठाए तो वह जनहित में सराहनीय होगा। 


डेंगूं पाए स्कूल पर 500 रूपये का किया अर्थदण्ड

डेंगू के डंक की लेकर स्वास्थ्य अमले ने सेंट चाल्र्स स्कूल में लार्वा पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर 500 रू के अर्थदंड की कार्रवाई कर इति श्री कर दी हैं बाबजूद इसके अभी हजारों घरों में लार्वा पनप रहा जिसके विनिष्टीकरण के लिए प्रशासन के पास कोई तकनीकि नहीं है। यहीं कारण है कि घरों में रहने वाले लोगो को समझाईश देकर अपनी कार्यवाही स्वास्थ्य अमला इतिश्री कर रहा है। 


इन चिकित्सकों की दुकानें हुई सील

बताया जा रहा है कि स्वास्थय विभाग की टीमों ने झोला छाप डॉक्टरो की क्लीनिको पर झापा मार कार्रवाई की हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ संजय ऋषिश्वर, डॉ एमएस चौहान और डॉ आशीष व्यास के नेतृत्व में तीन टीमों ने प्राइवेट क्लीनिकों पर देर शाम छापामार कार्रवाई की। फिजिकल क्षेत्र में शिवपुरी क्लीनिक पहुंचे तो यहां मरीजों का इलाज चल रहा था। रजिस्ट्रेशन देखा तो 2013 में ही एक्सपायर मिला। समीप ही कुर्रेशी क्लीनिक को भी सील किया गया। पुरानी शिवपुरी में डॉ इकबाल कुर्रेशी का क्लीनिक क्लीनिक सील किया गया है। क्लीनिक का कोई रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया गया था। इसी तरह नवाब साहब रोड पर भी डॉ गजेंद्र गौतम का क्लीनिक सील किया है। क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। वहीं अंबेडकर कॉलोनी का क्लीनिक बंद मिला है। इसी तरह फिजिकल क्षेत्र में ही मलिक क्लीनिक बंद मिला। बताया जाता है कि टीम के आने की खबर पर क्लीनिक बंद कर डॉक्टर भाग खड़ा हुआ। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा भी पूरे समय मौजूद रहे। डीआईओ डॉ संजय ऋषिश्वर ने बताया कि कार्रवाई का दौर जारी रहेगा। 


ग्राम कार्या में डेंगू का प्रकोप, 100 से अधिक लोग बीमार

कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कार्या में इन दिनों डेंगू का प्रकोप अपने चरम पर है। गांव के हर घर में कोई न कोई मरीज डेंगू रोग से पीडि़त है। बताया जाता है कि गांव में 100 से अधिक लोग बीमार पड़े हुए हैं जिनका इलाज राजस्थान के देवरी व आसपास के क्षेत्रों में चल रहा है। गंभीर रूप से भर्ती मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर और कोटा तक भेजा गया है। ग्रामवासियों ने बताया कि उन्होंने गांव में बीमारी फैलने की सूचना जिला स्तर तक पहुुंचाई, लेकिन अभी तक गांव में स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची। जो भी इक्का-दुक्का कर्मचारी गांव में पहुंचे वे औपचारिकता निभाकर वहां से भाग गए जबकि गांव में डेंगू रोग का फैलाव लगातार हो रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए न तो दवा का छिड़काव हो रहा है और न ही कोई कदम उठाए जा रहे हैं जिससे नागरिकों में आक्रोश है। 

No comments: