समृद्ध मप्र बनाने प्रजापति समाज विकास के लिए भाजपा को चुनें : यशोधरा राजे सिंधिया
शिवपुरी- भारतीय जनता पार्टी की मप्र सरकार ने संपूर्ण प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसलिए अब समय आ गया है कि समृद्ध मप्र बनाने प्रजापति समाज भी विकास के लिए भाजपा सरकार को चुनें, समाज की मांगें और समाज के लिए किए जाने वाले प्रदेश सरकार करने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए हमेशा भाजपा ने सर्वहारा वर्ग के विकास को परिलक्षित किया है इसलिए आगे आऐं और भाजपा को चुनकर समृद्ध मप्र बनाने में अपना योगदान दें। यह आह्वान किया मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री एवं विधानसभा शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने जो स्थानीय फतेहपुर स्थित प्रजापति समाज के कार्यालय में समाज की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने अपने सैकड़ों समाज बन्धुओं के साथ मंत्रीयशोधरा राजे ङ्क्षसधिया का अभिनंदन किया और उन्हें समाज के प्रबुद्धजनों के साथ वैचारिक चर्चाऐं कराई। जिस पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने समाज को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, पार्षद अनिल बघेल, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रजापति, अमर सिंह प्रजापति, घमंडी प्रजापति, धरमू प्रजापति, हरिचरण प्रजापति, कोमलिया प्रजापति, ऊदल प्रजापति, सोहनपाल, कोमल, रामस्वरूप, जगदीश, दामोदर, पंचू, दाताराम, रामनिवास, करौंदी से दौलतराम, मनियर से बाबूलाल व नरेन्द्र प्रजापति आदि सहित अन्य प्रजापति समाज बन्धुजन मौजूद थे। इस दौरान हरज्ञान प्रजापति ने प्रजापति समाज की संख्या बल को बड़े सरल शब्दों में विभिन्न स्थानों पर शिवपुरी विधानसभा में निवासरत समाज बन्धुओं के बारे में भी बताया गया।
No comments:
Post a Comment