शिवपुरी-अपने घर-परिवार को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली बूढ़ाडोंगर निवासी सेवाभावी समाजसेवी रामजीलाल गुप्ता का गत दिवस निधन हो गया। जिनके निधन उपरांत उठावनी आज 21 नवम्बर को दोप.3 से 4 बजे तक स्थानीय मानस भवन, गांधी पार्क शिवपुरी में रखी गई है। स्व.रामजी लाल गुप्ता सदैव धर्म-कर्म के क्षेत्र में अग्रणीय रहे और ग्रामीण परिवेश में रहने के बाबजूद भी अपने बच्चों को सामूहिक परिवार में रहने की सीख देते रहे, बूढ़ाडोंगर से जिला मुख्यालय शिवपुरी पर निवास करने के बाद भी वह समय-समय पर अपने गृहग्राम पहुंचकर ग्रामवासियों के बीच पहुंचते और सभी की सेवा के लिए तत्पर रहते।
ऐसे में वह सेवाभावी समाजसेवा के रूप में अपनी अमिट पहचान इस दुनिया में छोड़ गए जिस पर उनके बताए मार्ग अनुसार पदचिह्नों पर चलने का कार्य आज स्व.रामजी लाल गुप्ता का परिवार कर रहा है जिसमें उनके पुत्र केदारी लाल गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, महावीर प्रसाद गुप्ता, रामजमल गुप्ता (लुकवासा वाले) एवं प्रपौत्रगण महेश कुमार गुप्ता, मातादीन गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, कपिल कुमार गुप्ता, तरूण गुप्ता, जयंत गुप्ता व अर्पित गुप्ता, कैलाशचन्द्र, मुकेश कुमार गुप्ता, बलराम गुप्ता, सुयश, लक्ष्य, वंश, वैदिक, प्रकुंज गुप्ता एवं समस्त बूढ़ाडोंगर वाला परिवार के द्वारा अपने पूज्य दादाजी के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनका स्मरण कर पदचिह्नों पर चल रहे है। स्व.रामजीलाल गुप्ता के निधन उपरांत उठावनी आज 21 नवम्बर शुक्रवार को दोप.3 से 4 बजे तक स्थानीय मानस भवन, गांधी पार्क मैदान, शिवपुरी में रखी गई है जहां शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, समाजजन एवं व्यापारी बन्धु आदि पहुंचकर स्व.रामजी लाल गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी शोक संवेदनाऐं व्यक्त करेंगें।


No comments:
Post a Comment