---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 20, 2025

शिवपुरी में बागेश्वरधाम पं.धीरेन्द्र शास्त्री के सानिध्य में लगेगा लघु महाकुंभ : यजमान कपिल गुप्ता





24 से 30 नवम्बर तक नर्सरी ग्राउण्ड में श्रीमद् भागवत कथा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने की समुचित व्यवस्थाऐं

शिवपुरी- जिस प्रकार 7 से 16 नवम्बर तक प.पू. बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री की भव्य सनातन रैली में श्रद्धालुओं का जो महाकुंभ उमड़ा उसी का एक वृहद रूप जिला मुख्यालय शिवपुरी की पावन धरा पर आगामी 24 से 30 नवम्बर तक देखने को जो पू.बागेश्वरधाम पं.धीरेन्द्र शास्त्री के सानिध्य में लघु कुंभ होगा, यह भव्य आयोजन मेरा नहीं अपितु संपूर्ण शिवपुरी जिलेवासियों का है और सभी के लिए नर्सरी ग्राउण्ड हवाईपट्टी के पीछे श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर पर्याप्त व्यवस्थाऐं शासन-जिला प्रशासन के सहयोग से कथा आयोजक परिवार के द्वारा की गई है इसलिए सभी श्रद्धालुजनों सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अजिर्त करें।

श्रीबागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री के श्रीमुख से ओजस्वी वाणी में होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के बारे में यह जानकारी प्रदान की कथा यजमान परिजन रामप्रकाश कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिवार ने जो स्थानीय कथा स्थल पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कथा स्थल को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं अन्य कार्यों को लेकर अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं यातायात प्रभारी रणवीर यादव भी मौजूद रहे जिनके द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अन्य कार्यों को लेकर जानकारी मीडिया को दी गई। इस आयोजन में सभी मीडियासाथियों को उनके पास मौजूद पहचान पत्र से कथा स्थल में प्रवेश मिलेगा जिससे वह संपूर्ण कथा को कवरेज कर सके और इसका प्रचार-प्रसार कर धर्म ज्ञान का संदेश फैलाने में अपने दायित्व का निर्वहन कर सके।

23 को निकलेगी कलश यात्रा, 24 से होगी श्रीमद् भागवत कथा, 27 को होगा शंख वादन
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के बारे में जानकारी देते हुए कथा यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता (कपिल मोटर्स) परिवार ने बताया कि इस भव्य श्रीमद् भागवत की शुरूआत आगामी 23 नवम्बर को स्थानीय मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से विशाल कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें कलशों पर रंग-रोगन एवं सजावट का कार्य माता-बहिनों के द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही 24 नवम्बर से लेकर 30 तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बाबा का दिव्य दरबार सहित 27 नवम्बर को विशाल शंख वादन भी होगा, जो पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र शास्त्री की प्रेरणा से पहली बार शिवपुरी में होने जा रहा है जहां मंच से शंख वादन कर पूरे प्रांगण को शंखमय बनाया जाएगा। इसे लेकर भी व्यापक तैयारियां की जा रही है।
श्री बागेश्वर बालाजी महाराज कथा कार्यक्रम हेतु मार्ग एवं यातायात मार्ग व्यवस्था हुई चिह्नित
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं एएसपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के अनुसार यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा 24 से 30 नवम्बर तक श्री बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री जी की 7 दिवसीय कथा को लेकर वाहन पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था की गई है जिसमें अलग-अलग अस्थाई बस स्टैण्ड, एनाउसमेंट, सीसीटीव्ही कैमरों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहेगा।

इन स्थानों पर बनाई पार्किंग
1. सुरवाया फोरलेन से आईटीआई तिराहा, गुना नाका एवं ककरवाया तिराहे तक सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों के लिए यह क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। शेष जो नो एंट्री शहर में पूर्व से संचालित है वह सुबह 7:00 से रात्रि 10:00 तक रहेगी।
2. गुना,अशोकनगर, कोलारस,बदरवास पोहरी,बैराड़,श्योपुर की ओर से आने वाले बस और ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था गुना नाका चौराहे पर पार्किंग क्रमांक (3) पर रखी गई है।
3. ग्वालियर,सतनवाड़ा सुभाषपुरा, दतिया करेरा पिछोर की ओर से आने वाले बस और ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था फ्रूट मंडी के सामने (हवाई पट्टी) पार्किंग क्रमांक (2) पर रखी गई है।
4. सभी चार एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हवाई पट्टी के अंदर पार्किंग क्रमांक (1 ) में रखी गई है।
इस पार्किंग में सभी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के दो एवं चार पहिया वाहन पार्क किए जाएंगे।
5. श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल पर लाने वाले ऑटो चालकों को गुना नाका एवं आईटीआई तिराहा से स्टेडियम टर्न तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह क्षेत्र ऑटो चालकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
6.  बी.टी.आई कार्यालय के सामने से कथा स्थल तक जाने वाला रास्ता सभी प्रकार के वाहनों एवं पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

यहां बनाए अस्थाई बस स्टैंड
1. गुना,अशोकनगर की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड गुना नाका पार्किंग क्रमांक 3 में रहेगा।
2. ग्वालियर की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड ग्वालियर नाका रहेगा।
 3.श्योपुर एवं पहरी की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर रहेगा।
4. झांसी,दतिया,करेरा एवं पिछोर की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों के लिए अस्थाई बस स्टैंड दो बत्ती पर रहेगा। इसके अलावा सभी यात्री बसों के लिए सुबह 11 से रात्रि 11 तक पोहरी बस स्टैंड जाना प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस प्रशासन शिवपुरी द्वारा कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें एवं उपरोक्त व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

No comments: