शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र के लोगों में जनसेवा का भाव अपनाते हुए लगातार दिपावली के बाद भी भाई बहिन के पवित्र त्यौहार भाईदूज के रूप में आज भी भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के द्वारा यह पावन पर्व मनाया जा रहा है और दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर बहिनों को साड़ी उपहारस्वरूप भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस पोहरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फूलीपुरा के ग्राम बिजोरा में भाईदूज का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता दिलीप मुद्गल का सैकड़ों बहिनों ने टीका लगाकर अपना आशीर्वाद दिया। यहां पैर छूकर जनसेवक दिलीप मुदगल के द्वारा सभी बहनों को उपहारस्वरूप साड़ियां वितरित की।
बताना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल पोहरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूलीपुरा के ग्राम बिजोरा पहुंचे, जहाँ उन्होंने बहनों से तिलक लगवाया, चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उपहारस्वरूप साड़ियाँ भेंट की। इस दौरान दिलीप मुद्दल ने कहा भाई बहिन के पवित्र स्नेह का पर्व भाईदूज केवल एक पर्व नहीं, यह समाज में स्नेह, संस्कार और एकता का प्रतीक हैं। गांव-गांव जाकर बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सच्ची पूजा जनसेवा है और माता बहिनों के आशीर्वाद से ही समाज और राष्ट्र मजबूत बनता है।
भाजपा नेता दिलीप मुदगल का यह सेवा और स्नेह का अभियान लगातार जारी है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों से संवाद करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की, ताकि हर परिवार इन योजनाओं से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भर बन सके। ग्राम-ग्राम में उनके इस भावनात्मक अभियान से भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश प्रसारित हो रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। दिलीप मुदगल ने सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद लेकर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।


No comments:
Post a Comment