---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 19, 2025

अवैध शराब को लेकर थाना बैराड पुलिस द्वारा कार्यवाही


दो आरोपियों के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी देशी कच्ची शराब 100 लीटर जप्त कर किया गिरफ्तार

शिवपुरी- अवैध शराब को लेकर पुलिस थाना बैराढ़ के द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 100 लीटर देशी कच्ची शराब बरामद करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। यह कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराढ़ सुरेश शर्मा के द्वारा की गई।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एंव एसडीओपी पोहरी आनन्द राय के मार्गदर्शन में बीते रोज मुखबिर द्वारा थाना बैराढ़ प्रभारी सुरेश शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि पुराना रेस्ट हाउस के पास बैराढ़ में दो व्यक्ति अपने पास दो नीले रंग की केनों में शराब बेचने व ले जाने के लिये खड़े है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा तत्काल टीम तैयार पुराना रेस्ट हाउस के पास बैराढ रवाना किया।

आरोपीगण को घेरा बन्दी कर पकडा जो राजेश रावत पुत्र केदारीलाल रावत उम्र 32 साल निवासी कालामढ़ बैराढ व मस्तराम बघेल पुत्र खेरूराम बघेल उम्र 29 साल निवासी कालामढ़ छात्रावास के पास बैराढ निकले, दोनों व्यक्ति से बरामद कैनो को खोलकर देखा तो उनमें देरी हाथ भट्टी की बनी शराब करीवन 100 लीटर पाई गई, पूछताछ कि तब दोनों ने बताया कि हम दोनों मिलकर कच्ची शराब विक्री करते है पैसो को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है, शराब विक्री करने का लायसेंस चाहा तो न होना बताया। 

पुलिस ने इस मामले में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर शराब को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया बाद आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 440/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में निरी सुरेश शर्मा, सउनि हरिओम पाण्डेय, प्र. आर. इकबाल अहमद, आर. चेतन राठौर, आर. देवेन्द्र राठौर, आर. ज्ञानसिंह रावत, आर. रविन्द्र धाकड की विशेष भूमिका रही। 

No comments: