अल्पविराम कार्यशाला आयोजन को मिली सहमतिशिवपुरी। राज्य आनंद संस्थान विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भेंट कर अल्पविराम कार्यशाला का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया। प्रतिनिधि मंडल ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक दिवसीय एवं तीन दिवसीय कार्यशालाएं आयोजित करने का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे विभाग और जिले के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कार्यशाला आयोजन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए अपने ओएसडी विवेक असाटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अल्पविराम कार्यशालाओं का उद्देश्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में सकारात्मकता, तनाव प्रबंधन, आत्म-चिंतन और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देना है। मुलाकात के दौरान कार्यशालाओं के स्वरूप, संभावित तिथियों और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल में राज्य आनंद संस्थान भोपाल से प्रदीप महतो, राजेश पटेल तथा शिवपुरी जिले के मास्टर ट्रेनर साकेत पुरोहित शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment