शिवपुरी- मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए लागू की गई प्रक्रिया एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के लिए शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से जिले के सभी ब्लॉकों में एसआईआर प्रभारी नियुक्त किए हैं, यह प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों, वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, बीएलए एवं कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य से मतदाता सूचियों की गड़बडिय़ों को दूर करके दुरुस्त करने का काम करेंगे और इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे की पात्र व्यक्तियों के ही नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए और अपात्रों के नाम काटे जाएं।जिले भर में इन्हें बनाया प्रभारी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा एसआईआर को लेकर जो ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए है उनमें संजय गुप्ता शिवपुरी पूर्व, पश्चिम के लिए नलित पंडित, ग्रामीण में साहब सिंह कुशवाह, खोड़ में वीनस लोधी, कोलारस के लिए पुनीत शर्मा, बदरवास में अतुल शर्मा, रन्नौद में रामधारी, खरई में राजू सोनी, भौंती में अशोक सेन, पिछोर में नरेन्द्र कोली, खनियाधाना में साजन यादव, बामौरकलां में अनिल अहिरवार, करैरा शहर में दीपक अहिरवार एवं करैरा ग्रामीण में मोनू परिहार, दिनारा में रामकिशन पाल, नरवर में अमित वर्मा, दिहायला में रवि सिरौलिया, छर्च में दीवान कुशवाह, सुभाषपुरा में कालीचरण शर्मा, पोहरी में दीवान बघेल, बैराढ़ में धर्मवीर भारद्वाज, झिरी में समद खान एवं सतनबाड़ा में शिवसिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया है।

No comments:
Post a Comment