---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 20, 2025

एबीवीपी ने महारानी लक्ष्मीबाई जयंती स्त्री शक्ति दिवस पर रणरागिनी वीरांगना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन



कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखे, छात्रा बहनों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति रही

शिवपुरी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी नगर द्वारा बुधवार को महारानी लक्ष्मीबाई की 197 वीं जयंती स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर कन्या महाविद्यालय में रणरागिनी वीरांगना उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य एन के जैन, आजीविका मिशन रोजगार शिवपुरी की प्रबंधक तृप्ति राय, एबीवीपी की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य टीना झा समेत प्राध्यापक व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्तिथ रही। वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला, वहीं उनके से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने की बात रखी। वक्ताओं ने लक्ष्मीबाई को नारी शक्ति और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय प्रतीक बताते हुए कहा कि 1857 के स्वातंत्र्य संग्राम में उनका साहस, नेतृत्व और मातृभूमि के प्रति समर्पण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीबाई का जीवन संघर्ष हमें स्वाभिमान, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय की छात्रा बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी कार्यक्रम का मंच संचालन अनुप्रिया राठौर ने किया।

No comments: