जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड में विद्यार्थियों ने की उत्साहपूर्वक सहभागिता
शिवपुरी- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशन जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में शासकीय विद्यालययो में अध्यनरत कक्षा 2 से 5 के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड एवं वर्ड पाँवर चैंपियनशिप तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया. विकासखंड ओलंपियाड के आधार पर विद्यार्थियों का चयन अब जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के लिए जावेगा।
बीआरसीसी तोमर के अनुसार बदरवास में समस्त संस्था प्रभारी,शिक्षकों एवं जनशिक्षक के शानदार मेहनत के कारण बदरवास में विकासखंड स्तर पर 4506 का रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसमें सभी 4472 बच्चों ने परीक्षा दी। सभी के द्वारा लिए गए संकल्प के कारण ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप एवं ओलंपियाड परीक्षा में 99.25 प्रतिशत उपस्थिति की उपलब्धि बदरवास विकासखंड ने हासिल की, जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विगत सत्र में 04 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। ओलंपियाड एवं वर्ड पावर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में चिंतन सामाजिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
सभी की मेहनत का परिणाम रहा शानदार उपस्थिति
बदरवास के अंतर्गत 9 जन शिक्षा केंद्र आते हैं, उपस्थिति 99.25 प्रतिशत के साथ प्रथम पायदान पर रहा, बदरवास विकासखंड विगत सत्र में भी बदरवास ने 98.80 उपस्थिति सुनिश्चित कराकर प्रथम स्थान पर रहा था, बदरवास की उपलब्धि के लिए बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने समस्त जन शिक्षक सहित, संस्था प्रभारी एवं सभी शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई दी। सभी जन शिक्षा केन्द्रों पर भोजन की व्यवस्था की गई, इसमें पालको का भी अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ आयोजित। परीक्षा के सफल आयोजन में समस्त जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं समस्त जन शिक्षक सहित सभी बी ए सी ऑपरेटर का विशेष सहयोग रहा।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment