कपिल मोटर्स परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत में शामिल हुए कैबीनेट मंत्री राकेश शुक्ला, आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सवकेन्द्रीय मंत्री सिंधिया की प्रेरणा से हो रही कथा में आज शामिल होंगें ज्योतिरादित्य सिंधिया, आज लगेगा दिव्य दरबार
शिवपुरी- बड़े भाग्य से यह मनुष्य जन्म मिला है उसे व्यर्थ ना गवाहो, जो आंख-कान, मुंह मिला है इससे व्यर्थ की बातों को भुलकर भगवान की शरण को प्राप्त करने वाले कार्यों को करें, आंख से अच्छा देंखें, मुंह से अच्छी वाणी बोलें और कानों से अच्छा सुनें, इन बातों को यदि ध्यान में रखकर प्रभु भक्ति की जाएगी तब निश्चित ही यह मानव जीवन सार्थक हो जाएगा, कर्म ऐसे भी करों कि पुत्र के कार्यों से उसके पिता को गर्व हो, आप किसी भी क्षेत्र में कार्य करते हों लेकिन वह कार्य हमेशा ऐसे होना चाहिए जिससे आप अपने पिता की पहचान नहीं बल्कि आपके पिता स्वयं आपके नाम की पहचान से जाने जाए, जीवन में सुख-दु:ख जब आए तो भगवान का स्मरण हमेशा दु:ख में करना चाहिए, अक्सर होता यह है कि दु:ख में ही इंसान भगवान का स्मरण करता है जबकि वह सुख में अपने जीवन को जीकर प्रभु को भूलने का काम करता है यह उचित नहीं है, इसमें सुधार करें और हमेशा सुख हो या दु:ख हो भगवान का स्मरण जरूर करें और दूसरों के प्रति दयाभाव, समर्पण, सेवा और त्याग की भावना को बढ़ाए ताकि यह संदेश हरेक व्यक्ति तक जाए और सभी एक-दूसरे के सहभागी बनें।
जीवन-मरण, सुख-दु:ख और मनुष्य जन्म की इस सार्थकता पर बड़े ही सरल शब्दों में प्रकाश डाला प्रसिद्ध श्रीबागेश्वरधाम पीठाधाश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जो स्थानीय श्रीमती ऊषा-रामप्रकाश गुप्ता, श्रीमती शिल्पी-कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से प्रेरणादायी आर्शीवचन प्रदान कर रहे थे। कथा में विशेष रूप से मप्र शासन के कैबीनेट मंत्री राकेश शुक्ला सहित साधु-संत एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने आयोजन में सहभागिता की और कथा यजमान श्रीमती ऊषा-रामप्रकाश गुप्ता, श्रीमती शिल्पी-कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिजनों के द्वारा सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत पूजन किया गया तत्पश्चात कैबीनेट मंत्री श्री शुक्ला सहित अन्य अतिथियों ने पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र शास्त्री के शरणागत होकर आर्शीवाद ग्रहण किया। कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे जिन्हें समुचित व्यवस्थाओं के साथ कथा श्रवण का धर्मलाभ प्राप्त हुआ।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने कथा के प्रेरणास्त्रोत, आज होंगें शामिल : कथा यजमान कपिल गुप्ता
श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पावन सानिध्य में जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के यजमान कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) ने कहा कि पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख और पावन सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के मेरे प्रेरणास्त्रोत गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है जिनके मार्गदर्शन में यह भव्य और दिव्य आयोजन संभव हो सका, यह पुनीत अवसर है कि पूज्य गुरूदेव के भव्य दिव्य दरबार का आयेाजन भी कथा के दौरान आज 27 नवम्बर को कथा स्थल पर हो रहा है जिसमें स्वयं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगें और हमें आर्शीवाद प्रदान करेंगें।
आज होगा श्रीकष्ण जन्मोत्सव और लगेगा भव्य दिव्य दरबार
शहर के नर्सरी ग्राउण्ड हवाई पट्टी के पीछे स्थित कथा स्थल प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के अवसर पर भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा तो वहीं ठाकुर जी के इस जन्म अवसर पर पूज्य गुरूदेव श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा भव्य और दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा जिसमें दोप.12 बजे से कथा स्थल पर इस आयोजन की रूपरेखा तय की गई है जिसमें शामिल सभी श्रद्धालुओं के दु:खों को दूर करते हुए ईश्वर के प्रति मार्ग प्रशस्त किया जाएगा, इस दिव्य दरबार को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा भी व्यापक व्यस्थाऐं कथा स्थल पर की जा रही है। सभी धर्मप्रेमीजन इस दिव्य दरबार में सपरिवार शामिल हो और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह उल्लास के साथ मनाते हुए पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओजस्वी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य करें।
कथा में बताया कलयुग में जीवन सार्थक करने का महत्व, कहा कलयुग में भगवान का नाम से लेने से ही जाएगा मानव कल्याण
पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से वर्तमान समय में कलयुग के प्रभाव को बड़े ही सरल शब्दों में समझाया गया और कहा कि निश्चित रूप से आज का समय भले ही कलयुग का हो लेकिन इस कलयुग में भी मानव जीवन का कल्याण भगवान का नाम लेने से ही किया जा सकता है, उन्होंने कलयुग को लेकर बताया कि जहां कलयुग होता है वहां जुआ, मांस, मदिरा, पराए पुरूष और स्त्री के संपर्क होते तो वहीं कलयुग के अवगुणों को गुणों के रूप में परमात्मा ने बताया है कि भगवान का जो फल जप,तप,ज्ञान से नहीं वह केवल भगवान का नाम मात्र स्मरण कर लें तब कलयुग के प्रभाव से बच सकता है, उन्होने कहा कि कभी भी आपसी रिश्तों को दूर ना करें, भाई-भाई का हक ना छीने, पिता अपने पुत्रों में भेदभाव ना करें, समान भाव से रहे और सभी एक साथ एक परिवार के रूप में रहें ऐसे परिवार पर कभी कलयुग का प्रभाव नहीं होगा। कथा में भगवान शिव विवाह प्रसंग को लेकर नाचते-गाते हुए शिव भक्ति की गई और शिव-पार्वती विवाह को लेकर कथा का वृतांत श्रवण कराया गया।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने कथा के प्रेरणास्त्रोत, आज होंगें शामिल : कथा यजमान कपिल गुप्ता
श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पावन सानिध्य में जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के यजमान कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) ने कहा कि पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख और पावन सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के मेरे प्रेरणास्त्रोत गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया है जिनके मार्गदर्शन में यह भव्य और दिव्य आयोजन संभव हो सका, यह पुनीत अवसर है कि पूज्य गुरूदेव के भव्य दिव्य दरबार का आयेाजन भी कथा के दौरान आज 27 नवम्बर को कथा स्थल पर हो रहा है जिसमें स्वयं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगें और हमें आर्शीवाद प्रदान करेंगें।
आज होगा श्रीकष्ण जन्मोत्सव और लगेगा भव्य दिव्य दरबार
शहर के नर्सरी ग्राउण्ड हवाई पट्टी के पीछे स्थित कथा स्थल प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के अवसर पर भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा तो वहीं ठाकुर जी के इस जन्म अवसर पर पूज्य गुरूदेव श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा भव्य और दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा जिसमें दोप.12 बजे से कथा स्थल पर इस आयोजन की रूपरेखा तय की गई है जिसमें शामिल सभी श्रद्धालुओं के दु:खों को दूर करते हुए ईश्वर के प्रति मार्ग प्रशस्त किया जाएगा, इस दिव्य दरबार को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा भी व्यापक व्यस्थाऐं कथा स्थल पर की जा रही है। सभी धर्मप्रेमीजन इस दिव्य दरबार में सपरिवार शामिल हो और भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह उल्लास के साथ मनाते हुए पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओजस्वी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य करें।
कथा में बताया कलयुग में जीवन सार्थक करने का महत्व, कहा कलयुग में भगवान का नाम से लेने से ही जाएगा मानव कल्याण
पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से वर्तमान समय में कलयुग के प्रभाव को बड़े ही सरल शब्दों में समझाया गया और कहा कि निश्चित रूप से आज का समय भले ही कलयुग का हो लेकिन इस कलयुग में भी मानव जीवन का कल्याण भगवान का नाम लेने से ही किया जा सकता है, उन्होंने कलयुग को लेकर बताया कि जहां कलयुग होता है वहां जुआ, मांस, मदिरा, पराए पुरूष और स्त्री के संपर्क होते तो वहीं कलयुग के अवगुणों को गुणों के रूप में परमात्मा ने बताया है कि भगवान का जो फल जप,तप,ज्ञान से नहीं वह केवल भगवान का नाम मात्र स्मरण कर लें तब कलयुग के प्रभाव से बच सकता है, उन्होने कहा कि कभी भी आपसी रिश्तों को दूर ना करें, भाई-भाई का हक ना छीने, पिता अपने पुत्रों में भेदभाव ना करें, समान भाव से रहे और सभी एक साथ एक परिवार के रूप में रहें ऐसे परिवार पर कभी कलयुग का प्रभाव नहीं होगा। कथा में भगवान शिव विवाह प्रसंग को लेकर नाचते-गाते हुए शिव भक्ति की गई और शिव-पार्वती विवाह को लेकर कथा का वृतांत श्रवण कराया गया।


.jpeg)
No comments:
Post a Comment