---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 26, 2025

शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस


मुख्य अतिथि रंजना चतुर्वेदी ने सबके साथ किया संविधान की प्रस्तावना का वाचन

शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में दिनाँक 26 नवंबर को संविधान दिवस  पर एक कार्यक्रम का आयोजन  किया गया जिसमें न्यायाधीश वरिष्ठ खंड एवम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संविधान की प्रस्तावना का विद्यार्थियों एवम महाविद्यालय सदस्यों के साथ वाचन किया गया। 

कार्यक्रम में विधि संकाय के जोया जाफरी, मंजरी शर्मा, अलास्का भार्गव, अंजली जाटव, रिंकी मौर्य, एवम बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा छाया अहिरवार द्वारा संविधान दिवस पर अपना व्याख्यान दिया गया।विधि संकाय की विद्यार्थी  मंजरी शर्मा द्वारा संविधान की उत्पत्ति एवम उसकी वर्तमान समय तक की यात्रा पर  बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया जिसे मुख्य अतिथि एवम अन्य सभी मौजूद लोगों द्वारा बहुत सराहा गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा वर्तमान में सोशल मीडिया से संबंधित जागरूकता फैलाने संबंधी विषय पर एक एकांकी का मंचन किया गया। विधि विषय से संबंधित एक क्विज प्रो जे पी श्रीवास्तव, प्रो जितेंद्र तोमर, प्रो जितेंद्र गौतम द्वारा करवाई गई।कार्यक्रम के अंत में प्रो पुनीत कुमार एवम प्रो महेंद्र कुमार द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। समस्त कार्यक्रम विधि विभाग प्रमुख प्रो दिग्विजय सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन प्रो पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा किया गया।

No comments: