---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 26, 2025

इतिहास की चीजें हमारे लिए सबक : डीन डॉक्टर डी.परमहंस


मेडिकल कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस, दिलाई शपथ

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में बुधवार को डीन डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन, कार्यक्रम के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश अहिरवार के नेतृत्व में शासन के निर्देशन में राष्ट्रीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। साथ ही भारत के संविधान के तहत उद्देश्यिका पत्र का वाचन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर्स के साथ ही कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्र छात्राओं ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किए

कार्यक्रम के दौरान डीन डॉक्टर डी.परमहंस ने संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास की चीजें हमारे लिए सबक होती है, जिन्होनें इतनी कठिन परिस्थितियों में संविधान का निर्माण किया उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि भी है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है। भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। 

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि,सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत राखोन्डे, एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार,विभागाध्यक्ष डॉक्टर अपराजिता तोमर, विभागाध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज शर्मा,विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीलेश श्याम चव्हाण, विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉक्टर अविनाश, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, जूनियर - सीनीयर डॉक्टर्स सहित एमबीबीएस छात्र-छात्राओं, पैरामेडिकल छात्र - छात्राओं, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य स्टाफ उपस्थित हुए।

No comments: