---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 2, 2018

निष्का सेल्स पर लकी कूपन में मिला मोबाईल

शिवपुरी-त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसे लेकर निष्का सेल्स द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली प्रत्येक एलईड टीव्ही की खरीद पर ग्राहकों केा उपहार के रूप में 6 मोबाईल व 5 एलईटीव्ही उपहारस्वरूप प्रदान किए जा रहे है जिसमें लकी कूपन भी ग्राहकों को दिया जाता है। निष्का सेल्स संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों के हित में ही हमारा हित और ग्राहक की संतुष्टि और उसे अधिक लाभ मिले इसे लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाऐं चलाकर ग्राहकों को उसका लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में इन दिनों एलईडी टीव्ही खरीदी पर प्रत्येक ग्राहक को कूपन दिया जा रहा है और लकी कूपन विजेता को मोबाईल व एलईडी भी फ्री दी जा रही है। इसी क्रम में निष्का सेल्स पर आज रविन्द्र कुमार द्विवेदी को सेमसंग स्मार्ट फोन निकला। यहां बजाज फि ंसर्व द्वारा दीपावली पर एक कांटेस्ट चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 6 स्मार्ट फोन और 4 एलईडी टीवी शिवपुरी जिले में निकाले जाने है इसी के अंतर्गत रविन्द्र द्विवेदी ने एक एलजी एलईडी टीवी अक्टूबर माह में निष्का सेल्स से खरीदा था और आज उन्हें उपहार स्वरूप स्मार्ट फोन मिला। यह ऑफर दीपावली तक चलेगा निष्का सेल्स का सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक ऑफर का लाभ उठाए। 

No comments: