पूर्व भाजपा सांसद पुत्र के आप में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में बढ़ा उत्साह
शिवपुरी- मध्यप्रदेश चुनाव में इन दिनों आम आदमी पार्टी का जोशा देखते ही बन रहा है। पहली बार चुनावों में कोई पार्टी शपथ देकर जनता से किए वायदों को पूरा करने पर चुनाव लड़ रही है और जनता के बीच भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा के पूर्व ही आम आदमी पार्टी जनता से सीधा संवाद कर जनसंपर्क में जुट गई है। पार्टी में उत्साह दोगुने करने का एक कारण यह भी है कि अभी-अभी भाजपा के पूर्व सांसद सदानंर के पुत्र ने भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन था और उन्हें दिल्ली सरकार मे श्रम मंत्री गोपाल राय व आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल के समक्ष पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इसके अतिरिक्त बसपा पार्टी सुमावली से घोषित प्रत्याशी ओमप्रकाश राजौरिया का टिकिट काटकर वर्तमान विधायक बलवीर दण्डौतिया को पुन: प्रत्याशी बनाया गया इससे क्षुब्ध होकर ओमप्रकाश राजौरिया ने बसपा छोड़कर आप पार्टी का दामन थामा साथ ही अभी भी कई ऐसे नेता जिन्हें भाजपा-कांग्रेस, बसपा से नाराजगी है उनके लिए आप पार्टी के द्वार खुले है। चुनावों में बढ़ते कद के कारण आप पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है और वह पार्टी प्रत्याशी को जनता के बीच पहुंचाने के लिए सघन जनसंपर्क में जुट गए है।
शिवपुरी से एड.पीयूष शर्मा है प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी विधानसभा से प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा है जिन्होंने जनता के हितों की लड़ाई लड़ी और आज भाजपा-कांग्रेस, बसपा और सपाक्स पार्टियों के बीच होने वाले चुनावी मुकाबले में आप पार्टी प्रत्याशी पीयूष शर्मा भी विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में शपथ पत्र के आधार पर जनहितैषी योजनाओं के बल पर जनता से वोट मंाग रहे है। नगर के 39 वार्डों में डोर-टू-डोर संपर्क और ग्रामीण अंचलों में ग्रामवासियों के बीच पहुंचकर भाजपा और कांग्रेस को बंटाढार सरकार बताकर जनता के बीच साफ-स्वच्छ सरकार बनाने को लेकर वह एड.पीयूष शर्मा प्रतिबद्ध है और वह इसी आधार पर जनता से वोट मांग रहे है।
जनता से किए वादे पूरे करेंगें : एड. पीयूष शर्मा
जनता के बीच नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए आप पार्टी प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा कहते है कि वह जनता से किए गए वादों को समयावधि में पूरे करेंगें। जिस प्रकार से सरकार ने जनता को छला है वह उसे दूर कर जनता के लिए जनता की सरकार बनाऐंगें। दिल्ली में आम आदमी के लिए संचालित योजनाओं को मप्र में लाकर जनता के लिए काम किए जाऐंगें। आम आदमी पार्टी आम व्यक्ति के साथ मिलकर यह चुनाव लड़ रही है जिसमें धनबल को दरकिनार कर जनता आप पार्टी के चुनाव चिह्न झाडू को चुनें और इसी पर अपना वोट दें, हम विश्वास दिलाते है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगें और जनता के लिए जनता से ही सुझाव मांगकर जनहितैषी कार्य किए जाऐंगें।
No comments:
Post a Comment