---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 12, 2019

प्रियदर्शिनी राजे का नौ दिवसीय दौरा 18 फ रवरी से


कई महिला सम्मेलनों में रहेंगी उपस्थित, होंगी आमजन से रूबरू 
शिवपुरी- क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नि प्रियदर्षनी राजे सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के नौ दिवसीय दौरे पर आगामी 18 फरवरी 2019 को पधार रही हैं। इस दौरान महारानी प्रियदर्र्शिनी राजे सिंधिया संसदीय क्षेत्र के कई महिला कार्यक्रमों में शिरकत कर क्षेत्रीय जनता से रूबरू होंगी। उक्त जानकारी देते हुए राजेन्द्र शर्मा प्रभारी जनसम्पर्क कार्यालय एवं सांसद के निज सहायक भरत व्यास ने दी संयुक्त जानकारी में बताया कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया आगामी 18 फरवरी को दोपहर 01:00 बजे ग्वालियर महल से प्रस्थान कर दोपहर 02:45 बजे शिवपुरी आगमन होगा। आगमन के साथ ही शिवपुरी ब्लॉक उत्तर द्वारा महिला ब्लॉक सम्मेलन में शिरकत करेंगी। उपरांत 05:00 बजे शिवपुरी ब्लॉक दक्षिण द्वारा आयोजित महिला ब्लॉक सम्मेलन में शिरकत कर सायं 07:15 बजे बाम्बे कोठी के लिये रवाना होंगी, जहां रात्रि विश्राम बाम्बे कोठी पर करेंगी।
इसी क्रम में 19 फरवरी को प्रात: 10 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर प्रात: 11:15 बजे बदरवास पहुचेंगी जहां महिला ब्लॉक सम्मेलन में शिरकत करेंगी। उपरांत 01:15 बजे  बदरवास से प्रस्थान कर रन्नौद पहुंचकर महिला ब्लॉक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। सायं 04:15 बजे रन्नौद से प्रस्थान कर सायं 05:00 बजे कोलारस मे ब्लॉक कोलारस द्वारा आयोजित महिला ब्लॉक सम्मेलन में शिरकत कर सायं 07:00 बजे कोलारस से प्रस्थान कर शिवपुरी पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम बाम्बे कोठी षिवपुरी पर करेंगी। 

No comments: