---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 22, 2019

मोबाइल चोर गिरफ्तार, 40 हजार के 08 मोबाइल बरामद

दिनारा-बीते रोज पुलिस थाना दिनारा में फरियादी साहिल पुत्र सुन्दरलाल गुप्ता नि.कस्बा दिनारा की दुकान में अज्ञात चोर द्वारा 08 मोबाइल कीमती करीबन 40 हजार रूपये चोरी कर लिये गये। उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना दिनारा में अपण् क्रण्. 46/19 धारा 454,380 भादवि का कायम किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर द्वारा निर्देशित टीम द्वारा उक्त अपराध में आरोपी गूंगा उर्फ  शिव सिंह पुत्र बरजोर सोलंकी 28 साल निण् टोरियाखुर्द थाना करैरा से पूछताछ की गयी तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से चोरी गये सभी 08 मोबाइल फोन कीमती 40 हजार रूपये बरामद किये गयेए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्य हेतु निर्देशित टीम में थाना प्रभारी दिनारा के.एन. शर्मा, सउनि विनोद गौतम, प्रआर ताराचन्द सागर, प्रआर चरन सिंह, आर.रामवीर सिंह, आर.काले खान, आर.अरविन्द मांझी, आर. अंकित कुमार, सै.धर्मपाल सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गयी। 

No comments: