---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 10, 2019

फिजीकल पुलिस ने नाबालिग अपहरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को कराया मुक्त

शिवपुरी-बीती 25 फरवरी को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग बच्ची के गुम हो जाने की सूचना थाना फिजीकल में दी जिस पर से थाना फिजीकल में अपराध क्रमांक 46/19 धारा 363 का कायम कर विवेचना में लिया जाकर नाबालिग बालिका एवं आरोपी की तलाश शुरू की गई। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को सूचना मिली की उक्त नाबालिग बालिका को लेकर आरोपी अहमादपुर के पास रसूलपुर उत्तरप्रदेश में रह रहा है सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना की गईं जहॉ पर से पुलिस टीम द्वारा 09 शनिवार को आरोपी सूरज पुत्र केदार आदिवासी उम्र 22 साल निवासी करौंदी कॉलोनी शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया एवं बाद आरोपी के चंगुल से नाबालिग बालिका को मुक्त करवाया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजीकल निरी.अनीता मिश्रा, सउनि सलीम टोप्पो. आर.उदयसिंह तोमर, महिला आरक्षक रचना राणा की सराहनीय भूमिका रही।

देहात पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार 
शिवपुरी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शिवपुरी में 28 प्रकरणों में 28 लोगों को गिरफ्तार कर 139 लीटर कीमत 29150 रू की अवैध शराब जप्त की गई।
थाना प्रभारी देहात निरी.राकेश गुप्ता द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम पिपरसमा रोड़ शिवपुरी से आरोपी राजू उर्फ राजू पुत्र नक्टूराम धाकड़ उम्र 40 साल निवासी पिपरसमा शिवपुरी को 9 बोतल बीयर, 18क्वार्टर देशी मसाला शराब एवं 17 क्वार्टर देशी प्लेन अवैध शराब कीमती 4900 रू के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी क्रम में थाना कोलारस, बदरवास, अमोला, पिछोर, मायापुर, बामोरकला, बैराढ़, सिरसौद द्वारा 2-2 प्रकरण पंचीबद्ध किये गये वहीं थाना सुभाषपुरा, इंदार, रन्नौद, करैरा, नरवर, सुरवाया, पोहरी, गोवर्धन, गोपालपुर, छर्च, कोतवाली, फि जिकल एवं बम्हारी द्वारा 1-1 प्रकरण अवैध शराब के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।


No comments: