पुलिस से करें मित्रता रहें भयमुक्त- दीप्ती तोमर
शिवपुरी-अच्छी शिक्षा प्राप्त करें व जीवन में सकारात्मक बातों को शामिल करें। तनाव व भयमुक्त वातावरण का निर्माण करें ताकि आप अच्छा जॉब हासिल कर सकें। किसी प्रकार का अपराध होने या आशंका होने पर एमपीईक्रोप ऐप का एक बटन दबाने पर आपको 15 मिनिट के अन्दर सहायता मिलेगी पुलिस आपकी मित्र है अत: शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। उक्त उद्गार निर्भया प्रभारी इंस्पेक्टर दीप्ती तोमर ने रेडिऐन्ट में आयोजित समारोह में एमपीईक्रोप ऐप की खूबियों को बताते हुए व्यक्त किए। आपने घरेलू हिंसा, बाहरी अपराधों से सुरक्षा के उपाऐ बताये व ट्रेफिक क नियमों का पालन करने की सलाह भी दी। इंस्पेक्टर दीप्ती तोमर, आमिर कुर्रेशी एवं निर्भया टीम मेम्बर ने छात्राओं के मोबाइल पर एमपीईक्रोप ऐप डाउनलोड करने का प्रोसेस बताया। निर्भया टीम का स्वागत प्राचार्य डॉ. शबाना खान ने किया व आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया।
कोचिंग सेंटर और छात्रावासों में जाकर पुलिस द्वारा लॉन्च एप के बारे में दी जानकारी
शिवपुरी-महिला एवं आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जारी जागरूकता अभियान के क्रम में शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर एवं ग्रामीण अंचल के कोचिंग सेंटर एवं छात्रावासों में जाकर छात्र-छात्राओं एवं आमजनता को अपनी सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया एवं एमपी ईकॉप एप के बारे में भी बताया एवं डाउनलोड करवाकर एप की सुविधाओं एवं एसओएस (आपात कालीन मदद) बटन के बारे में जानकारी दी और बताया कि आपातकालीन स्थिति में एक बटन दबाने पर मेसेज तुरन्त डायल.100 और परिजनों तक पहुंच जायेगा और आपको तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी।
निर्भया प्रभारी उनिण् दीप्ति तोमर एवं उनकी टीम द्वारा रेडियेण्ट कॉलेज शिवपुरी के लगभग 150 छात्र एवं छात्राओं को, थाना प्रभारी दिनारा द्वारा शासकीय सीनियर छात्रावास दिनारा में जाकर लगभग 30 छात्राओं एवं पीताम्बरा कोचिंग सेंटर दिनारा के लगभग 50 छात्र.छात्राओं को जागरूक किया एवं एमपी ईकॉप एप के प्रचार संबंधी बैनर/हार्डिंग भी लगवाई साथ ही साथ आपात स्थिति में होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने हेतु बताया गया एमपी ईकॉप एप की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओ को बताया कि म.प्र. पुलिस के इस एप में पुलिस को किसी भी तरह की सूचना देने का विकल्प जोड़ा गया है। इस एप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है और एमपी ईकॉप एप के द्वारा घर बैठे ही पुलिस में शिकायत दर्ज हो सकेगी। इस ऐप में आपातकालीन मदद (एसओएस)का फीचर भी दिया गया है जिसमें अपने परिजनों का नंबर एड किया जा सकता है। किसी भी आपातस्थिति में जहां आपको मदद की जरूरत हो सिर्फ बटन दबाने भर से पुलिस सहित चार अन्य परिवारजनों के पास आपका संदेश पहुंच जाएगा और उन्हें आपकी लोकेशन भी पता चल जाएगी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी।

No comments:
Post a Comment