बच्चों और अभिभावकों के लिए यूसीमास प्रतियोगिता आयोजित, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 को
शिवपुरी- माता-पिता बच्चों के साथ उनके बौद्धिक क्षमता को प्रदर्शित करे ऐसे में यूसीमास प्रतियोगिता अनूठा आयोजन है इसके लिए रेणु अग्रवाल अग्रिम शुभकामनाऐं कि उन्होंने बच्चों के साथ-साथ पहली बार उनके अभिभावकों को भी कॉम्पटीशन के लिए तैयार किया ताकि अभिभावक और बच्चे व उनकी मॉं भी यूसीमास कॉम्पटीशन में शामिल होकर यह ज्ञान हासिल करें कि वह अपने बच्चों के साथ उनके बौद्धिक विकास में सहायक बनें। उक्त विचार प्रकट किए श्रीमती अंजू शर्मा प्राचार्य हैप्पीडेज स्कूल ने जो स्थानीय विद्यालय परिसर में यूसीमास क्लासेस संचालिका श्रीमती रेणु अग्रवाल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर यूसीमास कॉम्पटीशन को लेकर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी दी और इस प्रतियोगिता को बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए आवश्यक प्रोग्राम बताया ताकि बच्चों को किसी प्रकार की होने वाली परेशानी में अभिभावक सहायक बनकर उनकी मदद करें और अपने व्यस्तम समय से कुछ समय अपने बच्चों के लिए भी दें यही उद्देश्य हमारा है कि हम बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच आपसी समन्वय के साथ वह अपने बौद्धिक विकास को बढ़ाऐं इसलिए यूसीमास कॉम्पटीशन समय-समय पर आयोजित की जाती है। कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावकों ने भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया जिसमें बच्चों और उनकी माताओं ने भी प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी बौद्धिक क्षमता को प्रकट किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार स्वरूप उपहार भेंटकर सम्मान किया जाएगा। श्रीमती रेणु अग्रवाल ने बताया कि आगामी 27 को इंदौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें यूसीमास शिवपुरी के प्रतिभागी भी भाग लेंगें।

No comments:
Post a Comment