---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 8, 2019

बच्चों का सर्वांगीण विकास कराने में सहायक है कैरियर मेला : प्राचार्य उमेश करारे

संकुल सेवढ़ा विद्यालय में कैरियर मेला आयोजित
शिवपुरी-कैरियर मेला इसलिए आयोजित किया जाता है ताकि बच्चें अपना भविष्य इस कैरियर मेले के माध्यम से संवार सके, शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों का दायित्व है कि वह बच्चों के लिए कैरियर मेले में उनकी सुविधा अनुसार उनके भविष्य को देखकर उन्हें कैरियर मेले का लाभ दिलाऐं और यह तभी संभव है जब हमने कर्तव्य का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें, यही कैरियर मेले बच्चों का सर्वांगणी विकास कराने में सहायक होते है इसलिए बच्चों को इनका लाभ अवश्य दिलाऐं। उक्त आह्वान एवं विचार प्रकट किए संकुल प्राचार्य सेंवढ़ा उमेश करारे ने जो विद्यालय परिसर में आयोजित कैरियर मेले कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैरियर मेले में अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को मोटिवेट किया और उनके भविष्य निर्धारण को लेकर अपने विचार रखे। शा.उ.मा.वि.सेंवढ़ा पर आयोजित कैरियर काउंसलिंग मेले में हायर सेकेण्डरी सेवढ़ा, हा.से.धौलागढ़, हाईस्कूल भानगढ़, कलौथरा, गोपालपुर विद्यालय के कक्षा 10वें के कुल 96 छात्र-छात्राओं में से 61 छात्रों की काउंसलरों द्वारा काउंसलिंग की गई। जिसमें काउन्सलर श्रीमती नीतू किरार धौलागढ़, श्रीमती पूजा शर्मा, प्रगति सगर भानगढ़, कृष्णप्रताप, उमेश करारे, सुरेन्द्र सिंह यादव सेवढ़ा, रामअवतार मौर्य कलौथरा, कैलाश शर्मा ने उपस्थित छात्रों की काउन्सलिंग कर फीडबैक ऑनलाईन पोर्टल पर दिया। काउंसलिंग क्लस्टर शाला संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि.सेंवढ़ा के प्रभारी प्राचार्य उमेश करारे द्वारा कैरियर मेले हेतु नियम निर्देशों का पालन कर सफल संचालन किया व सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर समस्त उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व पालकों के सहयोग के लिए संस्था प्राचार्य उमेश करारे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

No comments: