आईटीबीपी संस्थान द्वारा गुरू अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर किया शरबत का वितरण
शिवपुरी- सिक्ख समुदाय के आराध्य गुरू अर्जुनदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह के निर्देशन में सिग्नल टे्र
निंग स्कूल आईटीबीपी संस्थान के कार्मिक बल द्वारा स्थानीय लुधावली स्थित गेट के समीप मीठे शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान गुरू अर्जुन देव के बारे में भी लोगों को बताया गया। इस अवसर पर सभी आईटीबीपी के बलकर्मियों ने पुण्य लाभ अर्जित करते हुए गुजरने वाले राहगीरों को रोक-रोककर और उनके पास पहुंचकर वहां शरबत का वितरण करते हुए गुरू अर्जुन देव का स्मरण किया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन मुख्य रूप से एसटीएस के बहादुर सिंह सहायक उप सेनानी की देखरेख में किया गया। जहां हजारों लोगों को गुरू अर्जुनदेव के शहीदी दिवस किए गए इस शरबत वितरण का आनन्द लिया और शहीद अर्जुनदेव की स्मृति में उन्हें नमन् किया। आईटीबीपी संस्थान द्वारा देशभक्ति की जागृति लाने के उद्देश्य से यह शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें संस्थान के अन्य अधिकारियों व बलकर्मियों ने योगदान देते हुए शरबत वितरण में सेवा कार्य करते हुए अपना योगदान दिया।
शिवपुरी- सिक्ख समुदाय के आराध्य गुरू अर्जुनदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह के निर्देशन में सिग्नल टे्र
निंग स्कूल आईटीबीपी संस्थान के कार्मिक बल द्वारा स्थानीय लुधावली स्थित गेट के समीप मीठे शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान गुरू अर्जुन देव के बारे में भी लोगों को बताया गया। इस अवसर पर सभी आईटीबीपी के बलकर्मियों ने पुण्य लाभ अर्जित करते हुए गुजरने वाले राहगीरों को रोक-रोककर और उनके पास पहुंचकर वहां शरबत का वितरण करते हुए गुरू अर्जुन देव का स्मरण किया। उक्त कार्यक्रम का संयोजन मुख्य रूप से एसटीएस के बहादुर सिंह सहायक उप सेनानी की देखरेख में किया गया। जहां हजारों लोगों को गुरू अर्जुनदेव के शहीदी दिवस किए गए इस शरबत वितरण का आनन्द लिया और शहीद अर्जुनदेव की स्मृति में उन्हें नमन् किया। आईटीबीपी संस्थान द्वारा देशभक्ति की जागृति लाने के उद्देश्य से यह शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें संस्थान के अन्य अधिकारियों व बलकर्मियों ने योगदान देते हुए शरबत वितरण में सेवा कार्य करते हुए अपना योगदान दिया।

No comments:
Post a Comment