---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 15, 2019

शिवपुरी से डबरा जा रही बस सतनबाड़ा पलटी, दो दर्जन से अधिक हुए घायल

शिवपुरी-शिवपुरी के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत एबी रोड से नरवर मोड़ पर यात्रियों से भरी गगन बस एक ट्रक की टक्कर से पलट गई जिसमे एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुये है , बताया जा रहा है कि यह बस डबरा की ओर अग्रसर थी तभी एक ट्रक की टक्कर से अपना संतुलन खो कर पलट गई ,बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा घायल यात्रियों को शिवपुरी जिला चिकित्सालय लाया है घटना में यात्रियों के सिर्फ घायल होने की खबर है पुलिस मौके पर पहुँची। बताया जाा हैं कि घटना स्थल पर एक्सीडेंट के बाद मौके पर जाम लग गया था। जिसके बाद फोरलेन पर एक तरफ से ही ट्रेफिक चालू रहा जबकि दूसरी तरफ जाम लग गया था जिसके बाद वाहनों को एक ही तरफ से भेजा गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से ट्रेफिक जाम को हटवाया और वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि बस में सवार यात्रियों में लगभग 14 मरीज गंभीर घायल हो गए वहीं  26 को मामूली चोटें आई हैं। जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं 26 लोगों को मामूली चोँटें आई जिसके चलते उनका उपचार कर उन्हें अन्य साधनों से भेज दिया गया। जिला अस्पताल में जो घायल भर्ती हुए उनमें आशा पत्नी पुन्ना आदिवासी, आशा तेंगुरिया, भोलाराम पुत्र भूरा, शिवनारायण जोशी, महेन्द्र कुमार जैन, शशि, उदय, गंगावती, छोटे रावत, बाबूलाल परिहार, बलराम,किशनलाल बघेल, अशरफी सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए िजन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments: