---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 13, 2019

मॉं जीणमाता मंगल पाठ का आयोजन आज

शिवपुरी-मॉं जीणमात भक्ति से ओतप्रोत जीणमाता भक्त मण्डल के तत्वाधान में आज 14 जुलाई रविवार को जीण माता मंगल पाठ का आयोजन सायंकाल 7 बजे से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर शिवपुरी किया जा रहा है। जीणमाता भक्त मण्डल से जुड़े धर्मप्रेमीजनों ने बताया है कि अपनी श्रद्धास्वरूप आमजन मॉं जीणमाता मंगल पाठ का आयोजन करते है इस पाठ के आयोजन से परिजनों के यहां सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है ऐसे में इस पुण्य लाभ में समस्त जीणमाता भक्त मण्डल भी शामिल होकर पाठ करते है और आयोजक परिवार को इस धर्मलाभ प्राप्त कराते है। इसी क्रम में समस्त जीण माता भक्त मंडल एवं माता रानी के भक्तों को सूचित किया जाता है जीण माता का मासिक मंगल पाठ का आयोजन आज 14 जुलाई को नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर रखा गया है सभी भक्तों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जीण माता मंगल पाठ का आनंद लें। 

No comments: