सीआरपीएफ, आईटीबीपी, किन्नर और समाजसेवी संस्थाओ के साथ स्कूली बच्चों ने लिया भाग
सांसद डॉ.के.पी.यादव व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने
भी जताया नशे का विरोध, रैली का किया समर्थन, हुए शामिल
भी जताया नशे का विरोध, रैली का किया समर्थन, हुए शामिल
शिवपुरी। स्मैक से हुई बालिका शिवानई की मौत के बाद नगर में स्मैक का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में शिवपुरी को नशा मुक्त बनाने के लिए शनिवार की सुबह शहर के विभिन्न मार्गों से एक जन जागरण रैली निकाली गयी। यह रैली सीआरपीएफ, आईटीबीपी, किन्नर और सामाजिक संस्था वसुंधरा कुटुम्बकम आदि सहित स्कूली बच्चों ने रैली में भाग लिया। इसके साथ ही नशा मुक्त रैली में गुना-शिवपुरी से निर्वाचित सांसद डॉ.के.पी.यादव भी शिवपुरी प्रवास के दौरान अपने दौरे से पहले इस रैली में शामिल हुए और उन्हेांने नशे का विरोध दर्ज कराते हुए रैली को अपना समर्थन प्रदान किया। रैली में नशे का विरोध कर इस रैली के आह्वान को सराहने वालों में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी भी शामिल हुए जिन्होंने मप्र विधानसभा के मानसून सत्र में भी शिवपुरी में फैल रहे स्मैक के कारोबार को लेकर आवाज उठाई और इस रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर टीम बनाकर पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कही। जिसका उपस्थित सदन द्वारा समर्थन भी किया गया। शिवपुरी में नशे के विरोध में निकली यह रैली नगर के गांधीपार्क मैदान से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्ना मार्गों से होते हुए रैली समापन स्थल कालीमाता मंदिर पहुँची। इस रैली के माध्यम से बताया गया कि जिले में होने वाले अधिकतर अपराधों में अपराधी नशे में धुत्त होकर अंजाम दे रहे है जिसमे स्मेक का नशा अधिक प्रभि रहा है यही कारण है कि स्मेक के नशे ने मासूम शिवानी की जान ली। नशे के इस जाल में युवा बुरी तरह से फंसे हुए हैंए इनमें स्कूली छात्र.छात्राएं भी शामिल हैं जो स्कूल का कहकर घर से तो निकलते हैं परंतु स्कूल ना पहुंचकर 100, 200 मूल्य की टिकट स्मैक का नशा करते पाए जाते हैं। यही कारण है कि स्मेक के नशे को रोकने के लिये जन जागरूकता के प्रयास आवश्यक हैं। केवल सरकारी महकमे पर निर्भर रहकर यह कार्य नहीं किया जा सकता है। ऐसे में समाज के विभिन्ना अंगों का एक साथ मिलकर नशे का विरोध करना अत्यंत आवश्यक है। समाज को जागृत करने एवं सभी को एकजुट करने की मंशा से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, किन्नारो ने मिलकर जन जागरण रैली निकाली। यह रैली सुबह 10 बजे गांधी पार्क से जन जागरण रैली के रूप में आरंभ हुईए जो अस्पताल चौराहाए कोर्ट रोड होते हुए माधव चौकए गुरुद्वारा चौराहाए नीलगर चौराहा होते हुए देहात थानाए काली माता मंदिर पर पहुँची।


No comments:
Post a Comment