---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 13, 2019

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने विधानसभा में उठाया मामला

सांसद डॉकेपी यादव भी हुए रैली में शामिल 
शिवपुरी~
 
जिले की विधानसभा कोलारस से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने स्मैक के नशे में आकर मासूम युवती शिवानी की हुई हत्या को लेकर स्मैक के नशे को बढ़ावा दिया जा रहा है इसके विरोध में भोपाल में चल रहे मानसून सत्र में विरोध दर्ज कराते हुए यह मामला उठाया और इस मामले को लेकर वीरेन्द्र रघुवंशी का मप्र कांग्रेस सरकार पर तंज था कि बेरोजगारों को 4000 रूपये भत्ता नहीं बल्कि इस तरह के नशे से दूर रहने के लिए कारगर कदम उठाए और ऐसा नशा परोसने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। विगत दिवस मध्यप्रदेष विधानसभा सदन में कोलारस विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने शिवपुरी जिले में फैले स्मेक के कारोबार पर प्रशासनिक नियंत्रण कर तत्काल इस कारोबार पर नकेल लगाकर रोकथाम किए जाने संबधी विषय पर चर्चा की। विधायक रघुवंषी ने सदन को बताया कि स्मैक सहित अन्य विदेशी नषे का कारोबार लगातार शिवपुरी में फैलता जारहा है तथा इस नषे की गिरफ्त में आकर अत्यधिक स्मेक का डोज लेने के चलते हाल ही में शिवपुरी की एक बेटी की मौत होगई है। शिवपुरी की युवा पीढी लगातार इस नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। विधायक रघुवंशी ने चर्चा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री से शिवपुरी में फैले नशे के कारोवार पर नियंत्रण हेतु तत्काल स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर नशे से जुडे कारोबारियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस पर गृह मंत्री बाला बच्चन द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन विधायक श्री रघुवंशी को दिया गया। तब कहीं जाकर उन्होंने अपनो विरोध को रोका अन्यथा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी स्मैक के नशे को लेकर काफी विरोध करने के मूड़ में थे। वहीं शिवपुरी में नशा मुक्त अभियान को लेकर निकली जन-जागरण रैली में सांसद डॉ.के.पी.यादव भी शामिल हुए और उन्होनें पूरे मार्ग में इस विरोध का समर्थन करते हुए स्मैक कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। जिस पर कानून व्यवस्था को लेकर भी सांसद डॉ.यादव ने पुलिस अधीक्षक से विस्तृतत चर्चा की। 
किसान कर्ज माफी व बेरोजगारी भत्ते का मुद्दा भी उठाया
वहीं चर्चा के दौरान विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रदेश सरकार को किसान कर्ज माफ ी तथा बेरोजगारों को प्रतिमाह रू.4000 दिए जाने के विषय पर भी घेरा। उन्होने सदन को बताया कि जिस कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कांग्रेस सरकार आई थी वो वादा अभी तक पूरा नहीं किया। अबतक अधिकांश किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई है। जिससे किसानों में अत्यधिक रोष है। कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर बेरोजगारो को प्रतिमाह रू 4000 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। इसके साथ ही विधायक रघुवंशी ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति सहित क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के विषय पर भी अपनी बात सदन के समक्ष रखी।

No comments: