---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 31, 2019

जानकी सेना ने बच्चों से कराया पौधारोपण, नई पीढी को दी पौध लगाने की सीख

शिवपुरी- इन दिनों का वारिस का मौसम श्रावण का महीना और पोधारोपण का सुनहरा अवसर। यदि इस मौके पर हम अपने द्वारा पौधारोपण नहीं कर सके तो इससे बडा दुर्भाग्य और नहीं हो सकता। बताया जाता है कि प्रकृति में यदि वनस्पति है तो ही मनुष्य का जीवन है तब एैसे में हमें प्रकृति को जीवंत रखने के लिये इस धरा को हरा भरा रखना आवश्यक है। शिवपुरी नगर में इस दिशा में यूं तो कई संगठन वृक्षारोपण में अग्रणी बने हुये हैं वहीं नगर का धार्मिक संगठन जानकी सेना भी किसी से पीछे नहीं है। हाल ही में जानकी सेना अध्यक्ष विक्रम रावत की पहल पर नगर में जगह जगह नौनिहाल बच्चों से पौधारोपण कराया गया। जिसमें बढचढकर बच्चों व आमजन ने भाग लिया। इस मौके पर जानकी सेना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे पौधों की हरी डाली जैसे होते हैं उन्हें जैसे संस्कार व शिक्षा दी जावे वेा उसी दिशा में कार्य करते हुये आगे बढते हैं। इसलिए हमारे देश का भविष्य हमारे नौनिहाल बच्चों से यदि हम पौधारोपण कराते हैं तो निश्चित तौर पर हमारी आने वाली पीढी द्वारा इस पहल को और अधिक गति प्रदान होगी और हमारी धरती पर लहलहाती प्रकृति इसको कई गुना सुंदर ए स्वस्थ्य और स्वच्छ दर्शाती प्रतीत होगी।

No comments: