Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 16, 2019

आईटीबीपी एसटीएस ने मनाया स्वाधीनता दिवस , डीआईजी श्री शाह ने किया ध्वजारोहण

शिवपुरी- स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आईटीबीपी एसटीएस संस्थान द्वारा परिसर में भव्य तरीके से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह द्वारा सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तदोपरांत ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान का गायन हुआ व परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर आईटीबीपी संस्थान के अधिकारियों-कर्मचारियों के परिजन भी मौजूद रहे। डीआईजी श्री शाह ने अपने संबोधन में उपस्थित सैनिकों एवं के.जी.स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए भारत की आजादी के इतिहास के बारे में अवगत कराया। संबोधन के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरित की गई। इस मौके पर राजेश चौधारी द्वितीय कमान, संजय कुमार उपसेनानी, के.वेंगदेशन उपसेनानी, नरेन्द्र यादव उप सेनानी, आनन्द दीक्षित सहायक सेनानी, निरीक्षक रमेशचन्द्र, निरीक्षक फुरकान हुसैन, निरीक्षक प्रेम कुमार सहित अनेक पदाधिकारी माजूद थे। 
एसटीएस ने केन्द्रीय विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन
डीआईजी आर.के.शाह के निर्देशन में एसटीएस आईटीबीपी ने केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी परिसर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केन्द्रीय विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों से राखियां बंधवाई और उन्हें उपहार के रूप में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा भातिसीपु बल के भाईयों को उनके द्वारा तैयार की गई राखियां बांध कर  उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसके अतिरिक्त केजी स्कूल भातिसीपु बल की छात्राओं द्वारा अपने सहपाठी छात्रों को भातिसीपु बल के अधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति में राखी बांधी गई और इन सभी बहिनों की रक्षा का संकल्प लिया गया। 

No comments:

Post a Comment