---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 27, 2019

पॉलीथिन मुक्त अभियान को सार्थक बनाने रोटरी क्लब एवं ईस्टर्न हाईट्स स्कूल द्वारा विशाल जन-जागरण रैली 02 को

शिवपुरी- आगामी 2 अक्टूबर से नगर शिवपुरी को पॉलीथिन मुक्त बनाए रखने के लिए एक अभिनव पहल समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब एवं ईस्टर्न हाईट्स स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य अभियान के रूप में जन-जागरण रैली निकाली जा रही है। रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय बिन्दल व ईर्स्टन हाईट्स स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर से नगर शिवपुरी को पॉलीथित मुक्त बनाने का संदेश देने के लिए नगर में विशाल जन-जागरण रैली निकाली जाएगी। इस रैली में ईस्टर्न हाईट्स स्कूल के बच्चों सहित शहर के अन्य विद्यालयों के स्कूली बच्चे, रोटरी क्लब सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व नगर के गणमान्य नागरिक इस रैली में शामिल होंगें। इस रैली का उद्देश्य है कि वातावरण को दूषित करने वाली पॉलीथिन का समूल नाश किया जाए और कपड़ों के थैलों का प्रयोग निरंतर दैनिक उपयोग में किया जाए। इस अवसर पर रोटरी क्लब एवं ईर्स्टन हाईट्स स्कूल द्वारा करीब 2 हजार कपड़े से बने थैले भी रैली के दौरान दुकानदार भाईयों को वितरित किए जाऐंगें। रोटरी क्लब द्वारा निकाली जाने वाली यह जन-जागरण रैली शहर के रोटरी चौक पोलोग्राउण्ड से प्रात: 8 बजे शुरू होगी जो नगर के विभिन्न मार्गों कोर्ट रोड़, अस्पाल चौराहा, माधवचौक से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड परिसर शिवपुरी पर पहुंचकर संपन्न की जाएगी। इस जन-जागरण रैली के माध्यम से नगर के संभ्रांत लोग अपने विचार भी व्यक्त करेंगें और लोगों से अपील की जाएगी कि वह अपने दैनिक प्रयोग में पॉलीथिन को नकारकर कपड़े से बने थैलों को प्रयोग में लाए क्योंकि पॉलीथिन से वातावरण दूषित होता है एवं इस पॉलीथिन के सेवन से जानवर भी मौत का शिकार हो जाते है। ऐसे में पशु हत्या से बचें और जन-जन को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों को बताते हुए पॉलीथिन मुक्त शिवपुरी, ग्रीन शिवपुरी बनाने का संकल्प नगर वासी लें। शहर में निकाली जाने वाली इस जन-जागरण रैली में नगर की सभी सेवाभावी संस्थाओं, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों एवं शासन-प्रशासन से भी आग्रह किया गया है कि वह आह्वान के रूप में रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब एवं ईस्टर्न हाईट्स स्कूल द्वारा आगामी 2 अक्टूबर को निकाली जाने वाली इस जन-जागरण रैली में शामिल हो और पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने में भागीदार बने। 

No comments: