---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 28, 2019

श्री पार्शव जैन युवा मंडल का गठन, दीपेश सांखला बने अध्यक्ष, लिया सेवा कार्यों का संकल्प

शिवपुरी-श्री जैन शवेताम्बर संघ की सहयोगी संस्था के रुप मे श्री पाश्र्व जैन युवा मण्डल का गठन किया गया। इस संगठन में लगभग 50 महिला एवंम पुरूष सदस्यों ने सदस्यता ली तथा सर्वानुमति से श्रीपाश्र्व जैन युवा मण्डल संगठन का गठन करते हुए इसके नवीन अध्यक्ष के रूप में दीपेश साखँला को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अपने इस मनोनयन पर दीपेश साखँला ने कहा कि मडंल का गठन धार्मिक कार्य के साथ अन्य सेवा कार्यो के लिए भी किया गया है। गठन दिवस पर ही हमने सेवा कार्यो की शुरुआत श्सवोत्तमदया जीवदया, योजना से की है। जिसका जैन धर्म में भी उल्लेख है, इस हेतु जैन शेवताम्बर संघ एवं श्रीपार्शव जैन युवा मंडल ने संयुक्त रूप से सैसइ सिथत जैन मंदिर पर देव दर्शन के पश्चात गौशाला मे पशुओं को चारा खिलाया साथ ही गौशाला मे जैन महामंत्र नवकार महामंत्र धुन धवनि यंत्र लगाये ताकि पशु पक्षी हमेशा नवकार धुन श्रवण करते रहे। इस कार्य हेतु श्रीसंघ एवं मडंल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर उत्साहित होकर लगातार इस व्यवस्था को बनाए रखने का संकल्प लिया। संघ में धर्मेन्द्र गुगलिया, लाभंचन्द मूथा एवमं मंडल सदस्यों में रीतेश जैन, मोती कनावट, संजय सकलेचा, ललित छाजेड़, शोभित साखँला, अजय नाहटा, आलोक नाहटा, अलका नाहटा, सोनिया साखँला, अंजू जैन, विनीता पारख ने विशेष सहयोग किया जिसके लिए मंडल प्रमुख दीपेश साखँला ने सब का धन्यवाद किया।

No comments: