---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 6, 2019

जेसीआई सुवर्णा शिवपुरी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोतिगता आयोजित, शिक्षकों का किया सम्मान

शिवपुरी-जेसीआई सुवर्णा शिवपुरी द्वारा अपने द्वितीय सप्ताह के तहत शहर के गौतमविहार स्थित सेन्ट्रोल कॉन्वेन्ट स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंग प्रतियोगिता ाके माध्यम से उकेरे। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में से विजयी प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को विशेष पुरूस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी बच्चों को ड्रांईग का ड्राम बॉक्स देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक दिवस होने के चलते बच्चों के बीच विद्यालय के प्राचार्य नीलोफर कौसर अली को शिक्षक के सम्मानित किया गया और अन्य विद्यालय के शिक्षकों को भी इस अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट कर उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जेसीआई सुवर्णा संस्था के फाउण्डर प्रेसीडेंट श्रीमती किरण गुप्ता की पुत्री सौम्या गुप्ता उपस्थित रहीं। इसके अलावा वर्तमान जेसीआई सुवर्णा शिवपुरी अध्यक्ष आशु अग्रवाल, सचिव श्रीमती सुषमा पाण्डे सहित अन्य जेसी सदस्यों ने सहभागिता प्रदान की जिसमें संध्या अग्रवाल, नन्दा खण्डेलवाल, कुसुलता राठौर, स्मिता सिंघल, कंचन शर्मा, नीलम शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

No comments: