---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 6, 2019

खेल मैदान पर छोटे खां क्रिकेट अकादमी द्वारा व्यायाम शिक्षकोंं का किया गया सम्मान

शिवपुरी- शिक्षक दिवस के अवसर पर एक ओर जहां शहर भर के तमाम शिक्षकों का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान पर सम्मान किया गया। वहीं शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर एवं विधायक प्रतिनिधि छोटे खां द्वारा खेल शिक्षा को लेकर व्यायाम शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में किया गया। यहां सर्वप्रथम खेल शिक्षकों में एमके धौलपुरी संभागीय खेल अधिकारी, महेन्द्र तोमर शिक्षा विभाग खेल अधिकारी, सलामत खां फिजीकल कॉलेज, राजीव श्रीवास्तव पीटीआई नं.02, राकेश शर्मा पीटीआई नं.01, पुष्पा मिश्रा पीटीआई नं.01, बसंत शर्मा पीटीआई शास.कन्या उ.मा.वि. व मनोज गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन छोटे खां द्वारा किया गया। इसके अलावा उपस्थितजनों में सीबी पाण्डे, राजेश कोचेटा, गुरूशरण गुरू, शकील खान नरवर, अय्यूब खान, अजय सांखला, सदाकत अली, पत्रकार सुनील व्यास, राजू ग्वाल आदि सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे। 

No comments: