---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 23, 2019

देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड के साथ एक युवक दबोचा

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना अमोला पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को अवैध हथियार के साथ दबोचकर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी अमोला उनि. रिपुदमन सिंह राजावत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुशवाह होटल के पास अमोला क्रेशर पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुएए पुलिस टीम द्वारा कुशवाह होटल के पास अमोला क्रेशर के पास दबिश देकर आरोपी विजय पुत्र हरिराम बघेल उम्र 33 साल निवासी सपाये की टपरिया अमोला क्रेशर के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के जप्त कर अराोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25ए27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments: