---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 10, 2019

नौजवानों के सात दौड़ लगाई जिम मैं कसरत की और फिर चौराहे पर आम जनता के साथ चाय की छुट्टियों का आनंद लिया सांसद के पी यादव ने




शिवपुरी । शिवपुरी प्रवास पर आये गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ के पी यादव के नगर में व्यस्त दौरा कार्यक्रम रहा। यहाँ सांसद डॉ यादव के सम्पूर्ण कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित यादव महासभा भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव(बंटी भैया) के साथ नगर भ्रमण किया गया। अपने एकदिवसीय शिवपुरी शहर के दौरा कार्यक्रम के तहत स्थानीय सांसद डॉ केपी यादव आज सुबह तकरीबन 6:30 बजे स्थानीय पोलो ग्राउंड पर पहुंचे जहां उन्होंने नौजवान खिलाड़ियों के साथ दौड़ लगाई, चहल कदमी की, उनकी समस्याओं व मांगों के बारे में चर्चा की साथ ही वहां मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले वरिष्ठ जनों और बच्चों से काफी देर तक अनौपचारिक चर्चा की। इसके बाद पैदल-पैदल वह तात्या टोपे स्मारक तक गए । वहां से कार द्वारा स्थानीय स्टेडियम पहुंचकर दौड़ लगाई और इनडोर खेल स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेला। वहां मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के ग्रुप से भी उन्होंने चर्चा की। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम के विभिन्न कॉन्प्लेक्स और हॉकी टर्फ आदि का मुआयना किया और खेल अधिकारी एमके धौलपुरी से मिलकर स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर और अधिक ध्यान देने का सुझाव दिया। इसके बाद डॉ यादव ने स्टेडियम स्थित जिम में जाकर ट्रेडमिल पर रनिंग की, डम्बल्स उठाए और अन्य प्रकार की कसरतें की। इसके बाद वह स्थानीय माधव चौक चौराहे पर चाय की दुकान पर आए और स्थानीय जनता और आम लोगों के बीच उनकी समस्याओं को और उनकी मांगों को जाना और उन्हें यथा समय यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने समस्त स्थानीय अखबारों का भी अवलोकन किया। इसके बाद स्थानीय सर्किट हाउस पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के भाजपा पार्षदों के साथ बैठक की इसके पश्चात वह विपिन शर्मा मामा के घर उनकी दीदी के निधन के पश्चात शोक संवेदना व्यक्त करने गए। वहीं समाजसेवी व मदद बैंक के सेवादार वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर के पिता के निधन के पश्चात उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु पहुंचे। इंडस्ट्रियल एरिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया स्थानीय आश्रम में जाकर संत समागम किया। वरिष्ठ अभिभाषक विष्णु चरण द्विवेदी के देहांत के पश्चात वह उनके घर संवेदना जाहिर करने गए पूर्व मीसाबंदी और आर एस एस नेता गोपाल सिंघल के घर भोजन करने गए। इसके अलावा स्थानीय नाई की बगिया स्थित मां नारायणी के मंदिर पर अजय शर्मा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह यज्ञ के कार्यक्रम में भाग लिया तत्पश्चात अमर बलिदानी की तात्या टोपे की समाधि पर जाकर माल्यार्पण किया और इसके बाद वह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की माताश्री के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए ग्वालियर रवाना हो गए। उनके दिन भर के कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू बाथम पूर्व राज्य मंत्री ओमी जैन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा, अजय गौतम, जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश चौहान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: