---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 18, 2019

एस पी के निर्देशन में फिजीकल थाना प्रभारी ने सटोरियों पर कसी नकेल, पकड़े सटोरिये, की कार्यवाही

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, एएसपी जी.एस.कंवर के आदेशानुसार थाना प्रभारी दीप्ति तोमर द्वारा एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के निर्देशन में थाना क्षेत्र परिसर में अवैध रूप से सट्टा लगाने वाले सटोरियों के विरुद्ध छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया और इस कार्यवाही में सटोरियो पर नकेल कसते हुए उनकी धरपकड़ की गई। जिसमे थाना क्षेत्र परिसर से कई सटोरियो को पकड़कर उनके विरुद्ध धु्रत क्रीड़ा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में थाना फि जिकल सहित पुलिस स्टाफ  की सहभागिता रही और सटोरियों को दबिश देकर पकड़ा गया। इनमें फिजीकल पुलिस द्वारा संजय कॉलोनी, कोलियों की धर्मशाला, कमलागंज पुल के पास सहित भीतरी क्षेत्र में दबिश दी जहां से पुलिस ने करीब आधा दर्जन सटोरियों को पकड़ा। इनमें सटोरियों खच्चू सहित उसके अन्य पांच सटोरिए भी
पुलिस के हत्थे चढ़े। पकड़े गए सटोरियों में नरेन्द्र राठौर, सतीश राठौर, शुभम शुक्ला, फूलचंद रजक, नरेन्द्र धानुक, दिनेश बाथम आदि शामिल है इन सटोरियों से पुलिस ने 8260 रूपये नगद बरामद कर सट्टे की पर्चियां बरामद की है। फिजीकल थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने इस कार्यवाही के बाद कहा है कि वह क्षेत्र में किसी भी तरह से सट्टे, जुए और अवैध कारोबार को पनपने नहीं देंगी और इस तरह की यदि कोई गतिविधि थाना क्षेत्र में पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। सटोरियों से पूछताछ कर इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है उनकी जानकारी खंगाली जा रही है और क्षेत्र में सट्टे की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने की बात कही गई है।

No comments: