---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 24, 2019

जेलर व्हीएस मौर्य को उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया

शिवपुरी। शहर की आन बान और शान चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जेल विभाग में कार्यरत रहकर अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के चलते जेलर व्हीण्एस मौर्य को गतदिवस जेसीआई संस्था श्योपुर द्वारा सेवा सप्ताह के तहत विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया वहीं  दिनांक 22 सितंबर को जेलर व्ही एस मौर्य को इंदौर में एक दैनिक समाचार पत्र विनय उजाला परिवार के राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार में मप्र शासन लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के हाथों से उन्हें शाल श्रीफल और नारियल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया वरिष्ठ जेलर विजय सिंह मौर्य इन सेवाओं के लिए पुरुस्कृत किया गया जेल विभाग में रहते हुए कैदियों का  जीवन बदलाए कैदियों को प्रौढ़ शिक्षा प्रदान करनाए जेल में स्वास्थ्य सेवाएंए विधिक साक्षरता शिविर शिविर लगवाना और साथ ही उनकी संस्थाएं बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट संस्था के द्वारा प्रति वर्ष शहीदों की स्मृति में पैदल मशाल यात्रा निकालने जाने सहित अन्य मानव सेवाओं के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए पुरुस्कृत किया गया। बधाई देने वालो में एसडीओ अबदेश सक्सेनाए आदित्य शिवपुरीए राजू ग्वाल,मणिकांत शर्मा, रशीद खान, दुर्गेश गुप्ता, उम्मेद झा, लल्ला पहलवान, विजय परिहार आदि सहित शहर शिवपूरी के गणमान्य नागरिक शामिल है।

No comments: