---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 28, 2019

अमर शहीद भगत सिंह को युवाओं ने किया याद

शिवपुरी। आजादी के मतवाले और मुस्कुराते हुए मातृभूमि पर खुद को न्योछावर करने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शहर के हृदय स्थल माधवचौक पर भगत सिंह के दीवानों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। सबसे पहले अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इसके बाद  युवाओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगत सिंह ने अपने कारनामों, विचारों और व्यक्तित्व से भगत सिंह आज भी देश के नौजवानों के दिलों में अपनी एक अलग जगह रखते हैं। 23 की उम्र में वह जो कुछ लिख गए, वह उन्हें आजादी के दूसरे सिपाहियों से बिल्कुल अलग खड़ा करता है। इस मौके पर जगदीश सिंह हीरा, हरजीत सिंह हीरा, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, अमन मांझी, विनीत मांझी, आकाश मांझी, दीपक मांझी, सुनील मांझी, विशाल मांझी, भूपेन्द्र मांझी, अंकुरी मांझी, चिन्नू गर्ग, सोहिल, विक्की जाटव, अभिषेक धौलपुरिया, अंकित रजक आदि उपस्थित रहे।

No comments: