---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 10, 2019

रघुवंशी समाज ने निकाली रघुवंश अस्तित्व यात्रा, विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने की आगवानी

शिवपुरी-अयोध्या में भगवान रामलाल के बनने वाले मंदिर निर्माण में जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भगवान राम के रघुवंश समाज के प्रमाण मांगे तो रघुवंशी अस्तित्व यात्रा को लेकर रघुवंश यात्रा संपूर्ण मप्र सहित विभिन्न प्रदेशों में निकाली गई। शिवपुरी आगमन पर इस रघुवंश अस्तित्व यात्रा की आगवानी कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने की जिन्होंने यात्रा में शामिल आगन्तुकों का स्वागत, सत्कार, ठहराव एवं भोजन व्यवस्था का जिम्मा लेकर स्वयं सपत्निक श्रीमती विभा रधुवंशी के साथ इस रघुवंश अस्तित्व यात्रा में शामिल हुए और अयोध्या पहुंचकर अखण्ड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद के द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भी शामिल हुए और रघुवंशी समाज के प्रमाण देने के लिए एक ज्ञापन भी माननीय जिलाधीश को सौंपा गया। इस ज्ञापन में रधुवंशी समाज ने बताया कि हम मध्यप्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों में निवासरत, रघुवंशी समाज के समस्त समाजजन रघुकुल , शिरोमणि भगवान श्रीरामचन्द्र जी के वंशज है, हम हमारे आराध्य प्रभुश्रीराम लाल के सामूहिक तौर पर दर्शन कर हमारी इस भावना से आपको और समूचे राष्ट्र को इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते है और प्रभु से प्रार्थना करते  है कि श्रीराम मंदिर निर्माण में हो रहे विलंब में उत्तरदायी बाधाओं को दूर कर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। जिससे कि भारत वर्ष व अन्य देशों में निवासरत अनगिनत लोगों की भावनाओं का सम्मान हो। इस दौरान रघुवंशी समाज से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments: