---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 23, 2019

गौरवशाली इतिहास है मांझी समाज का : राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद

मांझी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई प्रतिभाऐं, समाज ने दिया एकजुटता का संदेशशिवपुरी- मांझी समाज का इतिहास गौरवशाली है और इसे पहचानने की अब इस लोकतांत्रिक युग में आवश्यकता है आज के समय मांझी समाज आरक्षण को लेकर अपना अधिकार लेकर रहेगा, मांझी के समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का उद्धार तभी होगा जब इन्हें मांझी आरक्षण का लाभ मिलेगा, हमारी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है इस समाज में भी महाराज निषादराज जैसे राजा थे लेकिन अब इस समाज को राजा बनाने के लिए आरक्षण की आवश्यकता है जिस दिन समाज को आरक्षण का लाभ मिलेगा समाज उस दिन एक बार फिर से राजा बन जाएगी। उक्त उद्गार व्यक्त किए मांझी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तरप्रदेश से आए निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने जो स्थानीय गांधीपार्क मानस भवन में आयोजित मांझी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय अण्डर 23 क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल बाथम जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय बाथम ने किया वहीं अतिथियों का स्वागत सत्कार कार्यक्रम संयोजक राजेश बाथम (राजू)जिलाध्यक्ष मांझी समाज ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम ने समाज को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि समाज को एकजुट रहकर समाज के विकास में सहयोग करना चाहिएए उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी सफलता पर बधाईयां दीं। विशिष्ट अतिथि अण्डर 23 म.प्र. टीम के कप्तान राहुल बाथम ने छात्र-छात्राओं से कहा वे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस क्षेत्र के लिए अपना 100 प्रतिशत योगदान दें, सफलता जरूर मिलेगी। मॉझी समाज ने कार्यक्रम में दो सैंकड़ा से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए समाज के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

No comments: