---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 13, 2019

हाईवे सलैया पर ट्रक की चपेट में आने से 4 भैसों की मौत एवं 2 घायल

शिवपुरी-करैरा अनु विभाग के अमोला थाना अंतर्गत एक ट्रक चालक द्वारा लापरवाही से ट्रक चलाते हुए 6 भैंसों में टक्कर मार दी। जिससे चार भैंसों की मौके पर मौत हो गई एवं दो भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई। यह भैंसे वीरपुर गांव के किसी गुर्जर की बताई जा रही हैं जैसे ही यह घटना घटित हुई ग्रामीणों में आक्रोश छा गया एवं वह रोड जाम करने की स्थिति में आ गए। लेकिन जैसे ही जानकारी अमोला पुलिस को लगी तो तत्काल थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाया जिससे ग्रामीणों ने भी पुलिस के प्रति अपना भरोसा दिखाया और रोड जाम जैसी स्थिति से दूरी बना ली। लेकिन ग्रामीणो एवं आमजनों का आरोप है कि यह घटना का कारण लापरावाह ट्रक से अधिक नेशनल हाइवे है । नेशनल हाइवे पर बने डिवाडर पर बड़े-बड़ेे पेड़ लगे हुए हैं उन पेड़ो  में से निकलकर रोजाना सुरवाया से लेकर दिनारा तक गाय ट्रक की चपेट में आकर मर रही है। नेशनल हाइवे को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिये। इस घटना से स्थानीय आमजन में रोष व्याप्त रहा और उन्होंने हाईवे जाम भी किया लेकिन मौके पर अमोला थाना प्रभारी के पहुंचने पर उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कर वाहनों के आवागमन को सुचारू रूप से बनाए रखा। 

No comments: