---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 31, 2019

मखमली पैंसिल स्वरोजगार के नाम पर ठगे जा रहे शहरवासी

समाचार पत्र के प्रकाशित विज्ञापन के भ्रम जाल में ठगे दर्जनों लोग, कार्यवाही की मांग 
शिवपुरी-शहर में ठग गिरोह द्वारा सुनियोजित तरीके से लोगों को मखमली पैंसिल के नाम पर ना केवल मशीन देकर ठगा जा रहा बल्कि एडवांस के रूप में स्वरोजगार की सामग्री प्रदाय करने और जमा करने का प्रलोभन देकर भी एक-एक शहरवासी से 70 हजार से अधिक राशि की ठगी कर मशीन और उसकी सामग्री के नाम पर ठग गिरोह द्वारा लाखों रूपये के बारे-न्यारे कर चंपत हो गए और अब वह बेकार मशीने लेकर उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। ऐसे दर्जनों शहरवासियों ने पुलिस थाना कोतवाली में अपने साथ हुई ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। 
जानकारी के अनुसार पुलिस कोतवाली के सौंपे आवेदन में ठगी का शिकार हुए शहरवासी संघप्रिय सुमन, राहुल शिवहरे, मोनू शिवहरे, छोटू शिवहरे, कुमेर श्रीवास, विष्णु श्रीवास्तव, राकेश डाण्डे, दिलीप जाटव, व सुमन यादव आदि ने बताया कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन देखा था जिसमें मखमली पैंसिल बनवाने की मशीन लगवाकर घर बैठे स्वरोजगार प्राप्त करते हुए अपनी आमदनी प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपये अर्जित करने का प्लान बताया गया था। जिस पर इस काम को करने वाले श्रीनाथ इंटरप्राईजेज नामक फर्म के प्रतिनिधि सूर्या प्रजापति व अशोक कुमार प्रजापति जिन्होंने स्वयं को राजस्थान के जयपुर निवासी बताया और शहर शिवपुरी के नवीन बस स्टैण्ड के समीप कार्यालय खोलकर इस स्वरोजगार का संचालन कर रहे थे। यहां इस स्वरोजगार को लेकर जनता को मखमली पैंसिल बनाने का झांसा विज्ञापन और पेम्पलेट के माध्यम से देते और इस स्वरोजगार के चक्कर में उपरोक्त दर्जनों लोग फंस गए जिन्होंने एडवांस और फुल एडवांस के रूप में बीती 27 सितम्बर 2019 को 20-20 हजार एवं किसी ने 45 हजार से लेकर 70 हजार रूपये तक की राशि कंपनी के सूर्या व अशोक प्रजापति को दे दी लेकिन कुछ ही दिनों में कई शहरवासियों की मशीनें खराब हो गई तो कईओं को अगले महीने मशीने देने का झांसा दिया गया। जब उपभोक्ता ठग गिरोह के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां ऑफिस का ताला लगा हुआ था और दोनों ही ठगों का मोबाईल भी बंद जा रहा था। इसी तरह करीब 10 से 12 लाख रूपये की ठगी कर बीते रोज श्रीनाथ इंटरप्राईजेज के संचालक सूर्या व अशोक कुमार शहर छोड़कर भाग गए। इस झांसे का शिकार हुए उपभोक्ताओं ने पुलिस थाना कोतवाली में अपने साथ हुई ठगी को लेकर पहुंचे और दोनों आरोपियों के विरूद्ध ठगी करने को लेकर कार्यवाही की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment