Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 31, 2019

देहात पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-बीती 25 सितम्बर 2019 को मझेरा तालाब की नहर ग्राम नीमडाडा में एक अज्ञात शव मिला जिस पर से थाना देहात में मर्ग क्रमांक 32/19 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जॉंच में लिया गया। अज्ञात शव की शिनाख्त मृतक महेन्द्र उर्फ छोटे पुत्र इमरत धानुक उम्र 22 साल निवासी अहीर मोहल्ला शिवपुरी के रूप में हुई। जॉच के दौरान अपराध हत्या का पाया जाने से थाना देहात में आरोपी करण आदिवासी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 321/19 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी करण आदिवासी की तलाश शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं एसडीओपी शिवसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात राकेश गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम गाठित की एवं उक्त पुलिस टीम को आरोपी को जल्द से जल्द पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अपने घर पर आया है और कहीं बाहर भागने की फिराक में है, थाना प्रभारी देहात द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी के घर पर दबिश दी, दबिश के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिस की परन्तु पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी करण पुत्र जगदीश आदिवासी निवासी नीमडाडा द्वारा बताया कि मृतक को तैरना नहीं आता था इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ शराब पी फिर नशे में पैसे के विवाद को लेकर झगड़ा होने पर उक्त व्यक्ति को जान से मारने की नियत से मझेरा तालाब में धक्का देकर हत्या करना स्वीकार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहता निरी. राकेश गुप्ता, सउनि. बीएस जादौन, आर. रघुवीर, आर. राहुल, आर. वीरपाल एवं आर. सुनील की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment