---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 31, 2019

किड्स गार्डन में बच्चों को गुड टच-बैड टच को लेकर किया जागरूक

शिवपुरी-शिवपुरी शहर के किड्स गार्डन स्कूल में रिया राठौर और आदर्श सिंह परिहार द्वारा बच्चों के बीच सेक्सुअल एजुकेशन, चाइल्ड हेल्पलाइन, वूमेन हेल्पलाइन, निर्भया गुड और बैड टच ,साइबर क्राइम, माता पिता के बीच बच्चों का  कम्युनिकेशन गैप, गवर्नमेंट गाइडलाइन और स्कीम बच्चों के बीच बताई गई साथ ही बच्चों से गुड और बैड टच क्या होता है यह भी पूछा गया साथ ही फेसबुक का और सोशल साइट का किस तरीके से उपयोग करें
यह भी जानकारी मौजूदा निर्भय प्रभारी सूबेदार गायत्री मैडम, आदर्श सिंह परिहार, समीक्षा भार्गव और मौजूदा लॉ स्टूडेंट मोहित गर्ग, चितवन शर्मा, प्राची गोयल द्वारा बताई गई साथ ही पुलिस के सभी नंबर जैसे कि कंट्रोल रूम, निर्भया नंबर, महिला सेल आदि के बारे में भी जानकारी दी साथ ही बच्चों को इमोशनली किसी भी प्रकार के अजनबी इंसान पर विश्वास और भरोसा ना करने की हिदायत विधि भी बताई।

No comments: