---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 18, 2019

सुपोषण कार्यक्रम के माध्यम से बताए अनिमितया रोकनेक के उपाय

शिवपुरी-स्कूली छात्राओं को सुपोषण कार्यक्रम के माध्यम से अनिमिया को कैसे दूर किया जायेगा, इसके बारे मे विस्तार से सर्वप्रथम संस्था के संचालक रवि गोयल ने जानकारी दी। उन्होने बताया कि सुपोषण अनिमिक छात्राओं के लिए सेहत का पिटारा का काम करेगा इसके तहत छात्राओं को एनिमिया के बारे में बालक बालिकाओं को जानकारी प्रदान करनाए बालिकाओं को भोजन रुचि और भोजन में शमिल पदार्थ के प्रति सकारात्मक नजरिया विकसित करना, बालिाकाओं के एनिमिया के लिए हीमोग्लोबिन की जांच करना, हर हफ ते छात्राओं को मिलने वाली आयरन फ ोलिक एसिड की गोली के प्रति परिजन एवं आसपास की आबादी को जागरुक करना, पौष्टिक भोजन की आवष्यकता और प्रयोग तथा आसानी से उपलब्ध पौष्टिक सब्जियों और बस्तुओं के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना। इसके साथ साथ प्रतिदिन छात्राओं को आयरन से भरपूर विस्किट्स मुहैया करना कार्य शामिल है। इसके बाद विधालय के प्रभारी प्राचार्य देवेन्द्र नारायण टेडिय़ा ने छात्राओं को प्रदाय किये जा रहे आयरन से भरपूर पौष्टिक विस्किट्स की सराहना करते हुये कहा कि सभी छात्राऐ आरओ का स्वच्छ पानी एवं विस्किट्स का प्रतिदिन इस्तेमाल करें इससे आपका सहत पूरी तरीके से अच्छा रहेगा और आपका प?ायी में मन लगेगा। इस अवसर पर संस्था के समन्वय प्रमोद गोयल, जीनत खान, कमलेश कुशवाह आदि उपस्थित थी। विद्यालय परिवार की ओर से  400 से अधिक छात्राऐ कार्यक्रम में उपस्थित थी।

No comments: