Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 28, 2019

पशु मालिकों को प्रोत्साहित करने है गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता : जिपं अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह

गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता मेले का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
शिवपुरी- गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ एबी रोड़ बड़ौदी स्थित भेड़ प्रजनन परिक्षेत्र में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष रामसिंह यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डॉ.एम.सी. तमौरी व अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पशुपालक मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबेाधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि मप्र की कांग्रेस सरकार द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला आयोजित कर पशु पालकों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है ताकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पशु पालक अपने पशुओं के बेहतर रख-रखाव के साथ उससे प्राप्त होने वाली दूध की मात्रा को बताए और सर्वाधिक दूध प्रदाय करने वाले पशु व उसके पशु मालिकों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने आए दूरदराज से पशुमालिकों ने अपने पशुओं को लेकर प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एम.सी.तमौरी ने बताया कि शिवपुरी जिला स्तरीय गोपाल गौ पुरस्कार मेले में सबसे अधिक दूध देने वाली गाय एवं भैंस को राशि 51000 का प्रथम पुरस्कार एवं राशि 25000 द्वितीय पुरस्कार और राशि 15000 तृतीय पुरस्कार के रूप में वितरण किया गया। कार्यक्रम में महेश श्रीवास्तव पूर्व जिलाध्यक्ष सेवादल, रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आईटी सेल शिवपुरी व अन्य पशु मालिक मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment