Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 8, 2019

वृद्धावस्था में सरजू बाई अटारी वाली का निधन

शिवपुी- समाजसेवा और धर्म-कर्म के क्षेत्र में अग्रणीय रहने वाली श्रीमती सरजू बाई अटारी वालों का उम्र 95 वर्ष में निधन हो गया। वह अपने जीवन काल में सदैव परिवार को पहली प्राथमिकता देती थी और घर-परिवार के सभी बच्चों को समान समझती थी आज वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गई। स्व.श्रीमती सरजू बाई के भतीजे महेश कुमार गोयल ने बताया कि हमारी बुआ ने शिक्षा और संस्कार ही नहीं बल्कि व्यापार को लेकर भी मार्गदर्शन दिया है वह सदैव अपने जीवन में किसी भी तरह का हिसाब-किताब हो उसे लेकर गंभीर रहती थी और उन्हीं पदचिहनों पर चलकर उनके बच्चों ने भी व्यापार में अपना अच्छा मुकाम हासिल किया है। स्व.श्रीमती सरजू बाई अटारी वालों के निधन की खबर से संपूर्ण मध्यदेशीय अग्रवाल समाज और परिजन समेत शुभचिंतकों ने अपनी गहन शोक संवेदनाऐं प्रकट की है और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह मृत देह स्व.सरजू बाई को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर शोकाकुल परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। 

No comments:

Post a Comment