---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 28, 2019

राजमाया परिवार द्वारा श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन हुआ प्रारंभ

शिवपुरी-शहर के मध्य व्यवसाई राजेन्द्र जैन (राजमाया परिवार) अध्यक्ष श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज शिवपुरी द्वारा श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया है जिसकी भव्य शुरूआत बुधवार को घटयात्रा के साथ हुई। जिसमें घटयात्रा जुलूस के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान प्रारंभ हुआ। घटयात्रा जुलूस में सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। शिवपुरी जैन समाज के अलावा मुम्बई, भोपाल, दिल्ली, ग्वालियर, अम्बाह, आगरा, श्योपुर एवं क्षेत्रीय शिवपुरी जैन समाज के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्रीसिद्ध चक्र महामण्डल विधान के शुभारंभ के साथ ही आज कार्यक्रम में ध्वजा रोहण अशोक कुमार जैन, सुभाष ट्रांसपोर्ट भोपाल वालों ने किया जबकि प्रवचन मंडप का उद्घाटन डॉ बंसती बेन शाह मुंबई द्वारा किया गया। विधानाचार्य पं.सुनील शास्त्री धवल जेवर कोटा के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुए और आज श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान की प्रथम दिवस की पूजन भैया जी के सानिध्य में प्रारंभ हुई। इस दौरान आयोजक परिवार ने सभी से विधान में सम्मिलित होने का आग्रह किया है सपरिवार विधान में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जन करें। 

No comments: