---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 12, 2019

वरदान हॉस्पिटल पर नि:शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी शिविर 15 को

शिवपुरी-विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित मरीजों की सेवा के लिए शहर के महल रोड़ स्थित वरदान हॉस्पिटल परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी शिविर का आयोजन 15 दिसम्बर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक किया जा रहा है। यह शिविर वरदान हॉस्पिटल एवं इंटरनेशनल ह्यूमन राईट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा जिसमें आने वाले मरीज को हर संभव उपचार व नि:शुल्क दवाऐं भी प्रदान की जाएगी। इस मल्टीस्पेशिलिटी शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ.राजेन्द्र ङ्क्षसह पवैया शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ, डॉ.अमित गुप्ता हृदय एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.महेन्द्र सिंह वर्मा जबड़ा एवं दंत रोग विशेषज्ञ अपनी चिकित्सकीय सेवाऐं प्रदान करेंगें और शिविर में पंजीयन कराने वाले सभी मरीजों का नि:शुल्क उपचार करेंगें। इस शिविर में भाग लेने के लिए मरीज को पंजीयन कराना आवश्यक है इसके लिए शिविर स्थल वरदान हॉस्पिटल महल रोड़, भूमिका मेडीकल फतेहपुर रोड़, संजीवनी मेडीकल गुरूद्वारा रोड़ एवं सौम्या मेडीकल पोहरी रोड़, शिवपुरी पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर में विशेष सुविधाओं में मरीजों केलिए शुगर, बी.पी. की जांच नि:शुल्क की जावेगी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श एवं मरीज का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए सभी रोगियों से पंजीयन कराकर अपना स्थान सुनिश्चित करने का आग्रह वरदान हॉस्पिटल द्वारा किया गया है। 

No comments: