Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 12, 2019

ओशो महोत्सव के आयोजन पर ओशो प्रेमियों में हर्ष, मप्र सरकार का जताया आभार

शिवपुरी-मध्यप्रदेश में पहली बार मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा ओशो महोत्सव का भव्य आयोजन धर्मस्व विभाग के सहयोग से जबलपुर में आयोजित किया गया है। इस ओशो महोत्सव के आयोजन पर समस्त ओशो प्रेमी शिवपुरी में हर्ष की लहर व्याप्त है। इस आयोजन पर ओशो मित्र मण्डल के स्वामी राजेन्द्र जैन राजमाया, स्वामी ध्यान निर्दोष रविन्द्र गोयल सहित समस्त ओशो प्रेमियों ने मप्र कांग्रेस शासन के प्रति आभार ज्ञापित किया है कि उन्होंने ओशो के जन्मदिवस के अवसर पर ओशो महोत्सव का भव्य आयोजन शासन की ओर से जबलपुर में आयोजित किया, यह ओशो प्रेमियों के लिए हर्ष की बात है जहां एक खुले मंच पर समस्त ओशोप्रेमी एकत्रित होकर ओशो की ध्यान, साधनाऐं, नृत्य एवं अन्य ध्यान क्रियाओं को करेंगें। इसके अलावा समस्त ओशो प्रेमी मप्र शाासन के साथ-साथ भारत सरकार से भी आग्रह और अपील करती है कि वह ओशो जन्मोत्सव के अवसर पर अन्य राज्यों और संपूर्ण भारत वर्ष में ओशो महोत्सव का आयोजन विभिन्न स्वरूपों में आयोजित करें ताकि जन-जन के बीच ओशो की वाणी पहुंचे और लोग ओशो के अनुसार अपने जीवन को सुख-समृद्धि और खुशहाली के साथ व्यतीत कर सके। बता दें िकि ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी के दर्जन भर ओशो प्रेमी शिवपुरी से जबलपुर में आयोजित ओशो महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए है और इस तरह के आयोजन समस्त भारत भर में हो ऐसे प्रयास करने का आग्रह मप्र सरकार के साथ-साथ भारत सरकार से भी किया गया है।

No comments:

Post a Comment